Tega Industries Ipo माइनिंग इंडस्ट्री के लिए सामान बनाने वाली कंपनी टेगा का दिसंबर में खुलने जा रहा आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स

0
528
Tega Industries Ipo

Tega Industries Ipo

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

देश के आईपीओ बाजार में एक के बाद कई कंपनियां अपना आईपीओ ला ही रही है। अब वैश्विक स्तर पर मिनरल माइनिंग कंपनियों को सेवाएं देने वाली टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) का IPO एक दिसंबर को खुलने जा रहा है।  कंपनी यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए तीन दिनों तक खुला रहेगा और 3 दिसंबर को बंद हो जाएगा

पूरी तरह से होगा ऑफर्स फॉर सेल (Tega Industries Ipo)

आईपीओ के तहत प्रमोटरों और एक मौजूदा शेयरधारक की तरफ से 1,36,69,478 इक्विटी शेयर को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। प्रमोटर मदन मोहन मोहनका अपने 33.14 लाख इक्विटी शेयर तथा मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसके अलावा अमेरिका स्थित एक वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स से जुड़ी एक कंपनी वैगनर इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। वैगनर के पास कंपनी के 96.92 लाख इक्विटी शेयर्स हैं। वैगनर ने टेगा इंडस्ट्रीज में 2011 में निवेश किया था। फिलहाल कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 85.17 फीसदी हिस्सेदारी है और वैगनर की 14.54 फीसदी हिस्सेदारी है।

प्राइस बैंड और लॉट साइज (Tega Industries Ipo)

Tega Industries ने IPO के लिए प्राइस बैंड 443 से 453 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इस इश्यू में 33 शेयरों का एक लॉट साइज होगा. निवेशकों को कम से कम एक लॉट साइज के लिए बोली लगानी होगी।  अपर प्राइस बैंड 453 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14,949 रुपये लगाने होंगे।  अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।  यानी रिटेल निवेशक अधिकतम 1,94,337 रुपये निवेश कर सकते हैं।

Also Read :
Indian Constitution Day Shayari FB Whatsapp Status

 Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE