Paytm Wallet Transit Card Launch जानिए इसके क्या है बेनिफिट्स और कैसे करें अप्लाई

0
711
Paytm Wallet Transit Card Launch

Paytm Wallet Transit Card Launch

आज सामज डिजिटल, नई दिल्ली :

आज के इस डिजिटल दौर में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, कहा पहले के जमाने मे कुछ पैस निकलवाने के लिए इतनी तंगी का सामना करना पड़ता है, बैंको के बार बार चकर काटने पड़ते थे । बल्कि अब इस डिजिटल जमाने मे सब कुछ आसान हो गया है, हर चीज ऑनलाइन मिल जाती है। और हम बात कर रहे है पेटीएम की पिछले कुछ सालो मे अपना बैंक पेटीएम पेमेंट बैंक लॉंच किया था। और इसके बाद पेटीएम ने ग्राहक को आकर्षित करने के लिए अपना नया पेटीएम वॉलेट कार्ड लांच किया है। इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रुपे (Rupay) कार्ड को स्वीकार करते हैं।

Also Read : प्रधानमंत्री मोदी को मानद फेलोशिप देगी राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी

क्या है Paytm Wallet Transit Card

पेटीएम का यह कैद दिखने में बिलकुल यह एक प्रकार का एटीएम कार्ड जैसा ही है। इस वाइलेट कार्ड की मदद से आप पेटीएम वाइलेट में मौजूद पैसे का लेनदेन कर सकते है। इस कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। और इस कार्ड का यूज आप वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरीके से कर सकते है। (Paytm Wallet Transit Card)

ऐसे करें Paytm Wallet Transit Card के लिए अप्लाई

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में , Play Store से Paytm एप डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने Register Paytm नंबर या ईमेल से लॉगिन करें। और Register Paytm नंबर पर आये हुए OTP को डालकर वेरीफाई करें।
  • अब आप Paytm वॉलेट ऑप्शन पर जाएँ। वहां आपको Paytm Wallet Transist Card का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें। अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा। Know More और Activate Now.
  • अब आपको Activate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ( यदि आप Paytm Wallet Transist Card के बारे में अधिक जानकारी चाहते है। तो Know More के ऑप्शन पर क्लिक करके और अधिक जानकारी ले सकते है।)
  • अब अगले पेज पर आपको अपने Paytm Payments Bank में बनाया हुआ चार अंको का Passcode डालने को कहा जायेगा। आपको अपना Passcode डालकर बाकि का पेज अनलॉक कर लेना है।
  • अब आपका Paytm Wallet Transist Card सफलतापूर्वक Activate हो जाता है। जो आपको मैसेज द्वारा भी सूचित किया जाता है। और आपकी स्क्रीन पर एक डिजिटल वर्चुअल डेबिट कार्ड दिखने लग जाता है। जिसमे एक आमतौर पर प्रयोग होने वाले डेबिट कार्ड की तरह 16 अंको का एटीएम नंबर , एक्सपाइरी डेट , और CVV नंबर दिया रहता है।
  • अब आप Manage कार्ड पर जाकर अपने डेबिट कार्ड की अन्य सेटिंग कर सकते है। ( जैसे ट्रांसक्शन लिमिट , आदि सेट करना। )

Paytm Wallet कार्ड बनवाने की योग्यता (Paytm Wallet Transit Card)

कार्ड बनवाने की योग्यता की बात करें तो इस कार्ड को सभी पेटीएम यूजर्स जिनकी पेटीएम पर KYC कंपलीट है। वे सभी यूजर्स इस कार्ड को बना सकते हैं। अगर आप पेटीएम यूजर्स नहीं है, और इस कार्ड को बनाना चाहते है, तो आप अपने नजदीकी पेटीएम ऑफिस जा सकते है, और वहाँ से अपनी Paytm Kyc कम्प्लेट कराने के बाद इस कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है।

Paytm Wallet Card के लाभ (Paytm Wallet Transit Card)

  • इस कार्ड का यूज आप मेट्रो कार्ड या बस कार्ड के रूप में कर सकते है।
  • इस कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह की पेमेंट कर सकते है।
  • इसका उपयोग आप शॉपिंग मॉल और कोई भी स्टोर में कर सकते है।
  • अगर आप बिना एटीएम कार्ड की जानकारी दिखाएं पेमेंट (ऑनलाइन या ऑफलाइन) करना चाहते हैं। तो यह कार्ड
  • आपके लिये बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • इस कार्ड को आप पेटीएम एप से ही पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे इसकी लिमिट सेट कर सकते हैं, इसे अपनी
  • इच्छा अनुसार एक्टिव तथा इन एक्टिव कर सकते हैं।

Also Read :
Indian Constitution Day Shayari FB Whatsapp Status

 Connect With Us:-  Twitter Facebook

 

SHARE