दिल्ली मेट्रो: मंगलवार को अब यलो लाइन पर परेशानी, कश्मीरी गेट पर आई तकनीकी खामी!

0
229
Technical fault in Delhi Metro Kashmere Gate

आज समाज डिजिटल,नई दिल्लीः

तकनीकी खामी के चलते दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को नौ दिन में चौथी बार मंगलवार को दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंगलवार को दोपहर में यलो लाइन रूट पर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खामी के चलते एक ट्रेन खराब हो गई, जिसके चलते यात्रियों को दिक्कत पेश आई। हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने इस खराबी की पुष्टि नहीं की है।

यात्रियों को हुई परेशानी

वहीं, इसके चलते यात्रियों खासी दिक्कत पेश आई। दिल्ली से नोएडा आ रहे यात्री रमेश धनखड़ का कहना है कि कश्मीरी गेट पर एक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी, जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई। काफी देर बात यह ट्रेन चली तो लोगों को राहत मिली। एक अन्य यात्री प्रदीप सिक्का का कहना है कि शुक्र है कि पीक आवर नहीं था वरना रूट पर भी इसका असर होता। वहीं, कहा जा रहा है कि सूचना मिलते ही मेट्रो के आला अधिकारियों ने दिक्कत को दूर करवाया जिसके बाद मेट्रो सुचारू हो सकी।

एक माह से बढ़ रही घटनाएं

यहां पर बता दें कि मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही पिछले एक माह से तकनीकी खराबी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। खास तौर पर पिछले कुछ दिनों में तकनीकी खराबी की घटनाएं ज्यादा बढ़ी है। इससे पहले शनिवार को वायलेट लाइन पर सिग्नल में खराबी आने के कारण सुबह व्यस्त समय में करीब सवा दो घंटे मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इस वजह से यात्रियों को सफर में परेशानी का समाना करना पड़ा।

सुबह करीब आठ बजे सिग्नल की समस्या हुई

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि वायलेट लाइन पर केंद्रीय सचिवालय के पास खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह करीब आठ बजे सिग्नल की समस्या हुई। इस वजह से केंद्रीय सचिवालय से खान मार्केट स्टेशन के बीच धीमी गति से मेट्रो का परिचालन हुआ। यह समस्या सिर्फ दो स्टेशनों के बीच कारिडोर के छोटे हिस्से पर था। कारिडोर के बाकी हिस्से पर मेट्रो का परिचालन सामान्य गति से हुआ।

कई यात्रियों ने ट्वीट कर सफर में देरी होने की डीएमआरसी से शिकायत की

इस वजह से परिचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। सुबह 10ः 15 बजे परिचालन सामान्य हो गया। जबकि कई यात्रियों ने ट्वीट कर सफर में देरी होने की डीएमआरसी से शिकायत की। कुणाल गोस्वामी नामक यात्री ने ट्वीट कर कहा कि मंडी हाउस से केंद्रीय सचिवालय पहुंचने में ही आधा घंटा समय लग गया। मयंक शर्मा नामक यात्री ने ट्वीट कर कहा कि 15 मिनट से मेट्रो कश्मीरी गेट स्टेशन पर खड़ी है। मेट्रो कश्मीरी गेट स्टेशन से आगे नहीं बढ़ रही है। इस वजह से सफर में देरी हो रही है। निलेश गुप्ता ने कहा कि आधे घंटे के सफर में एक घंटा समय लग गया।

 

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE