Tata Motors Losses Rs 3,679 Crore in First Quarter: टाटा मोटर्स को पहली तिमाही में 3,679 करोड़ रुपये का घाटा

0
197

नयी दिल्ली। घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,679.66 करोड़ रुपये का शुद्ध एकीकृत घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 1,862.57 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में बृहस्पतिवार को कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 61,466.99 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 66,701.05 करोड़ रुपये थी। समीक्षावधि में कंपनी की कुल बिक्री 22.7 प्रतिशत घटकर 1,36,705 इकाई रही। कंपनी की ब्रितानी इकाई जगुआर लैंड रोवर का कर पूर्व नुकसान 39.5 करोड़ पौंड (करीब 3408.91 करोड़ रुपये) रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 26.4 करोड़ पौंड (करीब 2278.36 करोड़ रुपये) था। एकल आधार पर कंपनी 97.10 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान में है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को एकल आधार पर 1,187.65 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीएसई पर कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को 4.56 प्रतिशत टूटकर 144.35 रुपये पर बंद हुआ।

SHARE