Tata Motors Global Sales Report : चौथी तिमाही में Tata Motors के सेल 8 प्रतिशत बढ़ी, नए व्हीकल्स का मिला फायदा, जगुआर बनी पहली पसंद

0
371
Tata Motors Global Sales Report

आज समाज डिजिटल, Tata Motors Global Sales Report : Tata Motors ने वित्त वर्ष 2023 (Financial Year 2023) की चौथी तिमाही में गाड़ियों की वैश्विक थोक बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। टाटा मोटर्स को नए व्हीकल्स के लॉन्च से फायदा मिला है। कंपनी ने मार्च में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल 46,847 यूनिट्स बेची। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 26 प्रतिशत से अधिक है।

वहीं जगुआर (Jaguar) और लैंड रोवर (Land Rover) समेत ग्रुप की सभी गाड़ियों की मांग विदेशों में सबसे ज्यादा बढ़ी है. कंपनी ने शुक्रवार यानी आज इस बात की जानकारी दी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि इस साल जनवरी-मार्च की अवधि में टाटा मोटर्स के सभी कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) की वैश्विक थोक बिक्री (Global Wholesales) 1,18,321 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2022 की समान अवधि की तुलना में 3 फीसदी अधिक है।

सबसे ज्यादा उछाल जगुआर में आया

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में सभी पैसेंजर व्हीकल्स की डिस्पैच पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 10 फीसदी बढ़कर 1,35,654 यूनिट हो गई। मार्च तिमाही में JLR की वैश्विक बिक्री 1,07,386 यूनिट रही। इसमें सबसे ज्यादा जगुआर की 15,499 गाड़ियां और लैंड रोवर की 91,887 गाड़ियां शामिल थीं।

घरेलू बाजार में भी टाटा की जबरदस्त सेल

वहीं घरेलू बाजार में भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च में 44,044 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दर्ज की थी, जो पिछले मार्च में बेचे गए 42,293 वाहनों से 4 फीसदी अधिक है। इसमें पैसेंजर कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स द्वारा बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं।

टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में ईवी पेनेट्रेशन इसके कुल बिक्री के 7 फीसदी (Q1FY23) से बढ़कर 12 फीसदी (Q4FY23) तक हो गई है। बड़ी बात यह भी है कि Tata Motors ने FY23 में 50,000 EV की बिक्री के महत्वपूर्ण लैंडमार्क को पार कर लिया है, जो अब तक का सबसे अधिक है।

Tata Motors Global Sale, Tata Motors january-maarch Global Sale, tata motors global sale data, Tata motors, Jaguar, Land Rover

ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में 32.9 करोड़ डॉलर की आई कमी, अब कितना हुआ

ये भी पढ़ें : इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी में शाहरुख खान मोस्ट टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ईरानी महिलाएं

Connect With Us: Twitter Facebook