शहजादपुर: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर उठाएं फायदा

0
410

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
अगर आपके घर में छोटी बच्ची है, तो आप उसकी पढ़ाई या शादी के वक्त एकमुश्त मदद पाने के लिए केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। 10 साल से कम उम्र की बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है। निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में •ाी मदद मिलती है। गांव बेरपुरा में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले गये। आंगनवाडी वर्कर सुदेश रानी ने बताया कि पोस्ट आॅफिस के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गये है। गांव बेरपुरा में जनवरी 2021 से अब तक केवल लड़कियों का ही जन्म हुआ है। आंगनवाडी वर्कर सुदेश रानी ने बताया कि गांव बेरपुरा में वर्ष 2017 जनवरी से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के कुल 28 फार्म तथा वर्ष 2015 जनवरी से आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के तहत कुल 17 फॉर्म व सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत कुल 35 फॉर्म •ारे गए हैं।
यह है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना खाता दरअसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं।
ऐसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं।
यह है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना इस योजना का ला•ा स•ाी गर्•ावती महिलाओ को मिलता है। चाहे वह सामान्य वर्ग से सम्बन्ध रखती हो, उसका पति किसी •ाी सरकारी वि•ााग मे कर्मचारी/ अधिकारी हो या फिर वह किसी संपन्न परिवार से सम्बन्ध रखती हो। उसे 5000 रुपये की सहायता प्राप्त होती है। केंद्र सरकार ने गर्•ावती महिलाओं के और होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना शरू की है। जिससे उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों को पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (गर्•ावती महिला योजना) के लिए जो •ाी महिला आवेदन करना चाहती हैं, वह महिला निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर पंजीकरण करवाएं पंजीकरण करवाने के पश्चात ही उन्हें इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में 5000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य गर्•ावती महिलाओ को प्रसूति के दौरान होने वाली शारीरिक कमजोरी की पूर्ति के लिए और उनकी सेहत में सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

SHARE