Taapsee Pannu: एक्ट्रेस के पति मैथियास पर किए इस कमेंट की सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

0
139
Taapsee Pannu बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति मैथियास पर किए इस कमेंट की सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
Taapsee Pannu : बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति मैथियास पर किए इस कमेंट की सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

Taapsee Pannu & husband Mathias Boe, (आज समाज), मुंबई: जाना-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने पति बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो की रिटायरमेंट पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोग अभिनेत्री के विचारों की सराहना कर रहे हैं। बता दें कि तापसी पन्नू हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के लिए वह काफी चर्चा बटोर रही हैं।

इन दिनों पेरिस ओलंपिक का आनंद ले रही एक्ट्रेस

मैथियास बो ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बैडमिंटन कोच के रूप में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इस पर तापसी ने एक मजेदार टिप्पणी की थी, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। तापसी ने इस साल मार्च में अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड मैथियास के साथ शादी की थी। तापसी पन्नू इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 का आनंद ले रही हैं।

मैथियास ने ओलंपिक में न जीतने वालों के लिए लिखा लंबा नोट

मैथियास बो ने हाल ही में अपने भारतीय खिलाड़ियों चिराग शेट्टी और सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी के लिए एक लंबा नोट लिखा, जो ओलंपिक में जीत नहीं सके। साथ ही उन्होंने संन्यास की खबर भी साझा की। अपने रिटायरमेंट के बारे में मैथियास ने कहा, उनके कोचिंग के दिन यहीं खत्म हो गए हैं और वह भारत या किसी अन्य देश में बतौर कोच आगे नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने खुद को ‘थका हुआ बूढ़ा आदमी’ कहा। इस पर, तापसी ने मजाक करते हुए पति मैथियस को याद दिलाया कि वह एक ‘शादीशुदा आदमी’ भी हैं।

पढ़िए तापसी के पति के प्रति रिएक्शन पर क्या कह रहे यूजर्स

एक यूजर ने लिखा, रियारमेंट के बाद घर की जिम्मेदारियां कभी खत्म नहीं होती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, महिलाएं कभी भी रिटायर नहीं होती है। आदमी को यह याद दिलाना होता है कि काम के अलावा घर भी है। एक और यूजर ने लिखा, तापसी ने यह याद दिलाकर बिल्कुल सही किया। यह हर आदमी को याद रहना चाहिए कि काम के अलावा घर भी है।

पति ने 9 साल पहले किया था प्रपोज

तापसी पन्नू ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनके पति मैथियास बो ने 9 साल पहले उन्हें प्रपोज किया था। अभिनेत्री ने उस समय अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉफ्रेंड का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था। उन्होंने मजाक में कहा, यह इतिहास की सबसे लंबी सगाई में से एक है।