Swami Vivekananda’s birth anniversary : 12 जनवरी भारत के इतिहास के गौरवमयी दिनों में से एक – डा अर्चना गुप्ता

0
70
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को कुरुक्षेत्र में युवाओं का एक बहुत बड़ा सम्मेलन का आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को कुरुक्षेत्र में युवाओं का एक बहुत बड़ा सम्मेलन का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Swami Vivekananda’s birth anniversary,करनाल, 9जनवरी, इशिका ठाकुर : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को कुरुक्षेत्र में युवाओं का एक बहुत बड़ा सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे इसमें सभी जिलों से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आएंगे। इस प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता भाजपा कार्यालय कर्ण कमल मे पंहुची भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस मोके पर प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि 12 जनवरी भारतीय इतिहास के गौरवमयी दिनों में से एक है। ये दिन करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती और ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद न सिर्फ भारत अपितु पूरी दुनिया में अपने विचारों के लिए याद किए जाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेकर देश के सतत विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर साल उनके जन्मदिवस को देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये सभी देशवासियों के लिए खास दिन है, युवाओं को स्वयं के महत्व को समझने और कौशल विकास के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करने का भी अवसर है।

उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता एवं इसको भव्य रुप प्रदान करने के लिए सभी मंडल अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता अधिक से अधिक युवाओं को साथ लेकर इस कार्यक्रम मे शिरकत करें।

भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने प्रदेश महामंत्री का इस बैठक मे युवा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने के लिए उनका आभार जताया ओर प्रदेश महामंत्री को आश्वासन दिया कि करनाल के युवा कार्यकर्ता निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पंहूचेंगे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेणु बाला गुप्ता , पिछड़ा वर्ग कल्याण चेयरमैन निर्मला बैरागी, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, सरदार बक्शीश सिंह ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में लोकसभा विस्तारक शशी दुरेजा,

जिला उपाध्यक्ष संजय राणा,यशपाल ठाकुर, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल,मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार, पानीपत मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा,युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित दाबडा सहित सभी मंडल अध्यक्ष व अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Deputy CM Dushyant Chautala : चिड़िया से उन्हाणी तक ट्रेफिक सर्वे करवाकर बनेगा स्टेट हाइवे, बाघोत कट के लिए गड़करी से जल्द मिलेंगे डिप्टी सीएम

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE