Swachh Teerth Abhiyan : पूर्व मंत्री ने स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत प्राचीन देवी मंदिर में चलाया सफाई अभियान

0
96
स्वच्छ तीर्थ अभियान
स्वच्छ तीर्थ अभियान
  • देशव्यापी दीवार लेखन कार्य का भी जिले में किया शुभारम्भ

Aaj Samaj (आज समाज), Swachh Teerth Abhiyan, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आज दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ महेंद्रगढ नगर के आजाद चौक स्थित मराठा क़ालीन प्राचीन माँ दुर्गा मंदिर में सफाई अभियान चलाया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी मंदिरों की साफ सफाई का अभियान चलाया गया है। उसी कड़ी में आज नगर के प्राचीन देवी मंदिर में यह अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मंदिर हमारी आस्था के प्रतीक हैं, इनका रख-रखाव हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर आज सब भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राचीन देवी मंदिर, बाबा भुरास्था मंदिर राठीवास में सफ़ाई अभियान चलाया है। इसके साथ-साथ उन्होंने पार्टी के एक अन्य कार्यक्रम दीवार लेखन का भी शुभारंभ किया। उन्होंने सब्जी मंडी के नजदीक एक दीवार पर फिर एक बार मोदी सरकार स्लोगन लिखकर इस अभियान को शुरू किया। यह दीवार लेखन अभियान भी पार्टी द्वारा देशभर में चलाया गया है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर दीवान, जिला महामंत्री अमित मिश्रा, गौसेवा आयोग के पूर्व सदस्य दयाशंकर तिवाडी, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान महावीर भांडोरिया, अमित भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, रोहतास सोनी, मुंशीराम जांगड़ा, रवि तंवर, नरेश जोशी, सूर्यप्रकाश कौशिक, सुरेश चांद, सुरेश गोस्वामी, पवन तायल, गौरव सोलूवाला, रणजीत सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : National Deworming Day : 15 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE