Swachh Bharat Mission Haryana : सभी लोग लें स्वच्छता का प्रण , 22 को मनाएं घरों में दिवाली: सुभाष चंद्र

0
68
Swachh Bharat Mission Haryana
Swachh Bharat Mission Haryana
  • स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शिव कॉलोनी के शिव मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

Aaj Samaj (आज समाज), Swachh Bharat Mission Haryana, प्रवीण वालिया, करनाल , 22 जनवरी:
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। इसको लेकर जिले के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मंदिरों में स्वच्छता अभियान के साथ ही श्रद्धालुओं को अपने घरों में कम से कम पांच दीपक प्रज्वलित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

देशभर में दिवाली जैसा माहौल

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने आज शहर की शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर में साफ सफाई की। उनके साथ स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता और भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इन सब ने मिलकर मंदिर की साफ सफाई की और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। सुभाष चंद्र ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से कहा कि सभी 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाएं और अपने घरों में दीप जलाएं। यह दिन किसी पर्व से कम नही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया था। उसे देखते हुए लोगों की सोच बदली है। अन्य मंदिरों में भी लोग इसी तरह अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि यह 22 तारीख तक सफाई का अभियान तो है ही इसके साथ-साथ हम लोगों को मंदिरों की सफाई निरंतर करनी चाहिए इससे मंदिरों का वातावरण शुद्ध रहता है।

मंदिर कमेटी के प्रधान शिव शर्मा ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जोश बना हुआ है। अयोध्या में 500 वर्षों से भी ज्यादा इंतजार समाप्त होने जा रहा है सभी लोग अपने घरों में 22 जनवरी को दीप जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा त्योहार के रूप में मनाएंगे। इस उपलक्ष में मंदिर को भी लडियों और दियों से सजाया जा रहा है।

भाजपा नेता एडवोकेट राजेश सैनी ने कहा कि 500 वर्षों की कड़ी मेहनत के पश्चात ऐसा शुभ दिन आया है। जब अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण पूरे देश के मंदिरों में किया जाएगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिरों की सफाई सप्ताह के रूप में मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने आसपास के मंदिर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।

इस मौके पर राम कुमार सैनी , पवन शर्मा , एडवोकेट राजेश सैनी, सोम प्रकाश शर्मा, प्रवीण सैनी, राहुल सैनी, संदीप कौशिक ,दिलबाग भल्ला, मन्दिर के पुजारी पंडित अमित शुक्ला, सरदार अमीर सिंह मल्ली, सरदार गुरुचरण सिंह, सुंदर लाल निर्वाण सहित लोग मौजूद रहे

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Ayodhya : आज देशभर में धूम है, दिवाली जैसा माहौल, दुल्हन की तरह सजी है अयोध्या

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम को लाइव देखने करनाल के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग दी भाईचारे की मिसाल

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE