Supreme Court: शीर्ष कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, यूएस बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाले वीडियो हुए लाइव

0
169
Supreme Court: शीर्ष कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, यूएस बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाले वीडिया हुए लाइव
Supreme Court: शीर्ष कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, यूएस बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाले वीडिया हुए लाइव

SC Youtube Channel, (आज समाज), नई दिल्ली: हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया। शीर्ष अदालत के यूट्यूब चैनल पर अमेरिका की कंपनी रिपल लैब्स द्वारा बनाई गई क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी को प्रमोट करने वाले विज्ञापन दिखाए जाने लगे। हालांकि, वीडियो खोलने पर उस पर कुछ नहीं दिखा।

चैनल पर ब्लैंक वीडियो भी प्रसारित किया

हैकर्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन। वहीं ‘एक्सआरपी मूल्य भविष्यवाणी’ शीर्षक वाला एक खाली वीडियो सीधा प्रसारित हो रहा था। हैक किए चैनल पर एक ब्लैंक वीडियो भी प्रसारित किया गया।

वायलेंस के कारण चैनल को यूट्यूब ने हटाया

हैकर्स ने पहले चैनल का नाम बदला और शरारती तत्वों ने पहले की सुनवाई के वीडियो प्राइवेट किए। ताजा अपडेट के अनुसार अब कम्युनिटी गाइडलाइन वायलेंस के कारण चैनल को यूट्यूब ने हटा दिया है। बता दें कि शीर्ष अदालत के यूट्यूब चैनल पर कोर्ट की संविधान पीठ के सामने आने वाले मामलों व जनहित से जुड़े केसों की सुनवाई को लाइव स्ट्रीम किया जाता है।

लाइव सुनवाई की स्ट्रीमिंग के लिए होता है यूट्यूब का इस्तेमाल 

बता दें कि शीर्ष कोर्ट संविधान पीठों के समक्ष सूचीबद्ध व जनहित से जुड़े मामलों की लाइव सुनवाई की स्ट्रीमिंग के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करता है। हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की सुनवाई को लाइव स्ट्रीम किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर आफिसर की प्रतिक्रिया 

सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर आफिसर ने कहा, शीर्ष कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में समस्या के बारे में आज सुबह पता चला। उन्होंने कहा, हम इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि असल में क्या हुआ है, पर ऐसा लगता है कि चैनल से छेड़छाड़ की गई है। अधिकारी ने बताया कि कोर्ट की आईटी टीम ने समस्या को ठीक करने के लिए नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah News: मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद, सरेंडर करें नक्सली वरना…