FARIDABAD NEWS : सुपरवाइजर शालू ने किया पोषण जागृति माह के दौरान जागरूक

0
84

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : गांव करनेरा में महिला एवीएन बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा देवी की अध्यक्षता में बल्लभगढ़ ग्रामीण मे पोषण जागृति माह का शुभारंभ शालू सुपरवाइजर दवारा किया गया तथा लोगों को बताया गया की पोषण जागृति महा 8 अगस्त से 10 सितंबर तक मनाया जाएगा तथा इसमें पोषण से संबंधित गतिविधिया जैसे व्यंजन प्रतियोगिता ,स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता ,आदि किए जाएंगे। आप सभी इन गतिविधीयों में  बढ़-चढक़र भाग लें। जैसे रागी ,बजारा आदि से बनी हुई पौष्टिक व्यंजन अपने आहार में शामिल करें। अंत में पोषण की शपथ दिलाई गई तथा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाया गया। इस मौके पर गांव की महिलायें आंगनबाडी कार्यकर्ता अंजू ,आंगनबाडी सहायिका सुन्दरवती ,आशा कार्यकर्ता  मौजुद रहे।