2nd Test Ind vs Ban Live Score : कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी

0
79
2nd Test Ind vs Ban Live Score : कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी
2nd Test Ind vs Ban Live Score : कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी

चौथे दिन लंच तक बांग्लादेश के 205 रन, भारत ने लिए छह विकेट

2nd Test Ind vs Ban Live Score (आज समाज), कानपुर : कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। हालांकि इस टेस्ट मैच में बारिश और गीली आउटफील्ड ने खलनायक की भूमिका निभाई और करीब ढाई दिन से ज्यादा का खेल इनकी भेंट चढ़ गया। आज टेस्ट मैच का चौथा दिन है और बांग्लादेशी बल्लेबाज क्रीज पर हैं। लंच तक बांग्लादेश की टीम ने 205 रन बना लिए थे जबकि उसके 6 बल्लेबाज पैविलियन लौट चुके हैं।

मोमिनुल हक ने की शानदार बैटिंग

एक तरफ जहां बांग्लादेशी बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे वहीं मोमिनुल हक एक छोर पर जमकर डटे रहे और उन्होंने टीम के लिए शानदार शतक जमा दिया। लंच ब्रेक तक मोमिनुल 102 रन बनाकर नाबाद थे।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले दिन जब बारिश के चलते खेल रोका गया उस समय बांग्लादेश की टीम तीन विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई थी। पहले दिन मात्र 35 ओवर का खेल ही हो सका था। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। सोमवार को चौथे दिन जब मौसम और मैदान खेल के अनुकूल था तो उस समय भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को शीघ्र ही पैवेलियन की राह दिखा दी।

सुबह के सत्र में इस तरह गिरे विकेट

आज बांग्लादेश को पहला झटका मुशफिकुर रहीम (11) के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास (13) को रोहित के हाथों कैच कराया। अश्विन ने शाकिब (9) को सिराज के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को आज का तीसरा और कुल छठा झटका दिया। भारत की ओर से अश्विन और आकाश दीप को दो दो विकेट मिले हैं। इसके अलावा सिराज और बुमराह को एक-एक विकेट मिला है।

यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने किया नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें : Delhi CM News : दिल्ली सीएम ने लिया बड़ा फैसला