Homeराज्यउत्तर प्रदेश'Super 30' tax free in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में फिल्म 'सुपर...

‘Super 30’ tax free in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘सुपर 30’ टैक्स फ्री

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीचर फिल्म ह्यसुपर 30ह्ण को प्रदेश में राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) से मुक्त करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्णय के अनुपालन के लिए शासन के कर एवं निबन्धन विभाग द्वारा कमिश्नर वाणिज्य कर एवं जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं । उल्लेखनीय है कि यह फीचर फिल्म बिहार की कोचिंग संस्था ह्यसुपर 30ह्ण के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है । आनंद कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से भेंट कर इस फिल्म को कर मुक्त करने का अनुरोध किया था। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आनंद कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए फीचर फिल्म ह्यसुपर 30ह्ण को टैक्स फ्री किये जाने के संबंध में सकारात्मक कार्यवाई का आश्वासन दिया था । उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी ने फीचर फिल्म ह्यसुपर 30ह्ण को एसजीएसटी से मुक्त करने का निर्णय लिया है ।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular