सब डिवीज़न पालिसी को स्वीकृति देने के लिए शहरी विधायक प्रमोद विज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

0
312
सब डिवीज़न पालिसी को स्वीकृति देने के लिए शहरी विधायक प्रमोद विज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
सब डिवीज़न पालिसी को स्वीकृति देने के लिए शहरी विधायक प्रमोद विज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। विधायक प्रमोद विज ने सब डिवीज़न पालिसी लागू करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बजट सत्र के दौरान विधायक प्रमोद विज ने सब डिवीज़न की पालिसी लागू करने की मांग विधानसभा में की थी जिस मांग पर मंत्री मंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की स्वीकृति की मोहर लग गई है। जल्द ही प्रदेश भर में यह पालिसी लागू हो जाएगी। इस पालिसी का विशेष लाभ पानीपत के उन परिवारों को मिलेगा जो 1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद पानीपत आकर बस गए थे।

लोगों को होती थी परेशानी

प्रॉपर्टी आईडी, जमीन के क्रय-विक्रय, पारिवारिक बंटवारे में समस्या आती थी। प्रदेश सरकार की इस पालिसी की स्वीकृति से आम जनमानस को बड़ी राहत मिली है। विभाजन के पश्चात कच्चा कैंप, मॉडल टाउन, तहसील कैंप, सुखदेव नगर, सब्जी मंडी और सनोली रोड निवासियों को टीपी स्कीम के तहत सब डिवीज़न पालिसी का विशेष लाभ मिलेगा।

क्या है सब डिवीज़न पालिसी

इस पालिसी के तहत 200 वर्ग मीटर वाले भूखंडों और 100 वर्ग मीटर वाले उप विभाजित भूखंडों का नियमितिकरण होगा और प्रदेश की आवासीय कॉलोनियों में 1980 से पहले आवंटित प्लॉटो को अब कानूनी मान्यता मिलेगी। प्रदेश में पुनर्वास जोन, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, टीपी स्कीम के अंतर्गत आने वाले रिहायशी प्लोटों को विभाजित खंडों में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसके बाद इनके क्रय विक्रय एवं पारिवारिक बंटवारे में जो समस्या आती थी, उन समस्याओं से निजात मिलेगी।
SHARE