रोहतक : विद्यार्थी आईआरएस अधिकारी बनकर बेहतर कॅरियर निर्माण कर सकते हैं : देवश्री नैन आर्य

0
1014

संजीव कुमार, रोहतक :
भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) देश में एक प्रतिष्ठित सिविल सेवा है, जिसमें सुनहरे कॅरियर की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थी आईआरएस अधिकारी बनकर बेहतर कॅरियर निर्माण कर सकते हैं। यह उद्गार आईआरएस अधिकारी देवश्री नैन आर्य ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए।
कैंपस स्कूल की एलुमनी देवश्री नैन आर्य ने अपने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के साथ इंटरैक्ट किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय राजस्व सेवा में कॅरियर बारे विस्तार से जानकारी सांझा की। देवश्री नैन ने कहा कि भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है। उन्होंने आईआरएस अधिकारी के बेसिक कार्य एवं जिम्मेदारियों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने आईआरएस अधिकारी की परीक्षा संबंधित तैयारियां करने की प्रक्रिया को समझाते हुए विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। देवश्री नैन ने कैंपस स्कूल से जुड़ी यादें एवं संस्मरण विद्यार्थियों के साथ सांझा किए और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने कैंपस स्कूल एलुमनी देवश्री नैन आर्य का प्रारंभ में स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कैंपस स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

SHARE