उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने दी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं

0
98
Strict action will be taken against the rioters :- Deputy Commissioner
Strict action will be taken against the rioters :- Deputy Commissioner
  • इको फ्रेंडली होली मनाने का आह्वान

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने जिला के सभी निवासियों को होली व दुल्हंडी की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने नागरिकों से इको फ्रेंडली होली मनाने का आह्वान भी किया है।

अपने शुभ संदेश में डीसी ने कहा कि होली रंगो और उत्सव का त्योहार है। यह आपसी भाईचारा व प्रेम को बढ़ाने का दिन है। सभी नागरिक इस त्यौहार को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाएं।

उपायुक्त ने कहा कि इस उत्साह और उमंग में इस बात का ख्याल रखा जाए कि किसी दूसरे को परेशानी ना हो। किसी प्रकार की हुडदंगबाजी ना की जाए। ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन हो। सब एक दूसरे का सम्मान करते हुए इस त्यौहार को मनाएं।

हुड़दंगबाजी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :- उपायुक्त

डीसी ने कहा कि हुड़दंगबाजी करने वाले नागरिकों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे होली के त्यौहार पर हुड़दंगबाजी करने वालों पर सख्ती दिखाएं।

पानी की बर्बादी ना करें नागरिक

उपायुक्त ने नागरिकों से यह भी आह्वान किया है कि वे होली के त्यौहार पर पानी की बर्बादी ना करें। यह त्यौहार रंग और उल्लास का है। पानी की बर्बादी करना पूरी तरह से नासमझी है। हम सबको यह प्रण लेना चाहिए कि इस पर्व पर पानी की एक-एक बूंद को बचाएंगे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें। किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त रंग इंसान को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में प्राकृतिक रंगों तथा फूलों के साथ होली खेली जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक पर जबरदस्ती रंग नहीं डालना चाहिए। इस तरह की हरकतों से समाज में तनाव बढ़ता है। यह हंसी-खुशी व उल्लास का उत्सव है। इसे उसी भावना के साथ खेला जाना चाहिए।

परीक्षाओं का समय, डीजे से ना करें ध्वनि प्रदूषण

उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस उत्सव के दौरान बहुत अधिक तेज आवाज में अपना डीजे साउंड सिस्टम ना बजाएं। डीजे से ध्वनि प्रदूषण होता है। इस तरह की हरकतों से बच्चों व वृद्धजनों को बहुत अधिक परेशानी होती है। फिलहाल विद्यार्थियों की परीक्षाओं का दौर चल रहा है। अधिक शोर-शराबा से उन्हें पढ़ाई में भी परेशानी होती है। ऐसे में सभी नागरिक पूरी सावधानी के साथ इससे रंगोत्सव को मनाएं लेकिन किसी दूसरे को परेशान ना करें।

यह भी पढ़ें : नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने सभी शाखाओं का लिया राउण्ड

यह भी पढ़ें : संतोष कटारिया विधायक ने विकास कार्यों के लिए गांवों में बांटे 49.65 लाख रुपये के चेक…

यह भी पढ़ें :होली के त्यौहार को आपसी मतभेद छोड़ कर रंगों की तरह बनानी चाहिए अपनी और दूसरों की जिंदगी सांसद संजय भाटिया

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE