35 लाख रूपए मूल्य के चोरी शुदा मोबाईल बरामद

0
232
Stolen mobile worth Rs 35 lakh recovered
Stolen mobile worth Rs 35 lakh recovered

मनोज वर्मा,कैथल:
साइबर सैल कैथल पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में 222 व्यक्तियों के गुमशुदा महंगे मोबाइल फोन ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटाया गया। शुक्रवार की सुबह एसपी मकसूद अहमद ने प्रेस वार्ता के माध्यम से साइबर सेल इंचार्ज एसआई सत्यवान व उसकी टीम को बधाई देते हुए बताया कि कैथल साइबर पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए वर्ष 2022 दौरान अब तक 222 खोए हुए मोबाइल को ट्रेस करके असली मालिक को लौटाने का काम कर चुकी है।

222 व्यक्तियों को लौटाए कैथल पुलिस ने मोबाईल

सभी गुम हुए मोबाईलो की कुल कीमत 3496000 रुपए है। एसपी ने कहा कि किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है। हमारी साइबर सेल टीम ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आईएमईआई नंबर द्वारा मोबाइल में इस्तेमाल किए गए सिम की सहायता से लोकेशन को ट्रेस करती हैं। तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस निरंतर लापता फोन को ढूंढ रही है। पुलिस टीम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लापता/गुम/चोरी हुए फोन का पता लगाने के लिए इनके एक्टिवेट होने तक लगातार ट्रैक करती रहती है। एसपी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपना मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के गुम या चोरी होने पर किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचने के लिए ऐसे मामलों की रिपोर्ट तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में अवश्य करें। वहीं दूसरी तरफ मोबाइल मालिकों का कहना है कि हमारे मोबाइल साल पहले या 6 महीने पहले गुम हो गए थे हम अपने मोबाइल को दोबारा से हासिल करने की उम्मीद खो चुके थे। लेकिन कैथल पुलिस के सुगम व सार्थक प्रयास से यह संभव हो पाया है कि अब हमें अपने खोए हुए मोबाइल मिले हैं। और काफी सुखद व खुशनुमा माहौल दिवाली से पहले कैथल पुलिस के द्वारा हमें उपहार के रूप में खोए हुए मोबाइल देकर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :यूपी के धान की एंट्री नही होने दी जाएगी : मंडी सचिव

ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook