आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 105वां दिन: Statewide Strike 105th Day

0
295
Statewide Strike 105th Day
Statewide Strike 105th Day

रोहतक

Statewide Strike 105th Day: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल का 105 वां दिन भगत सिंह को समर्पित किया। आज आंगनवाड़ी बहनों ने आजादी आंदोलन की समझौताहीन संघर्ष की धारा के योद्धा शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का 91वां शहादत दिवस मनाया। उनकी फोटो पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

Read Also: डैफोडिल पब्लिक स्कूल में शहीद भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया : Shaheedi Diwas Celebrated At Daffodil Public School

आंगनवाड़ी कर्मियों ने क्रांतिकारी गीत गाये (Statewide Strike 105th Day)

आंगनवाड़ी कर्मियों ने क्रांतिकारी गीत गाये। एआईयूटीयूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड सत्यवान, एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव उमेश मौर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन (एआईयूटीयूसी) की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल, जिला प्रधान रोशनी चौधरी व जिला सचिव सुनीता वर्मा ने बात रखी।

भगत सिंह ने जो सपना देखा था वह आज तक भी पूरा नहीं हुआ (strike 105th day)

आंगनवाड़ी कर्मियों को संबोधित करते हुए कामरेड सत्यवान ने कहा कि आजादी आंदोलन में भगत सिंह सरीखे नौजवानों ने आजाद भारत का जो सपना देखा था वह आज तक भी पूरा नहीं हुआ है। एक मनुष्य द्वारा दूसरे मनुष्य का शोषण ना किया जा सके ऐसे समाज को बनाने के लिए संघर्ष किया था। लेकिन आज भयंकर महंगाई है, बेरोजगारी है, महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है, शिक्षा-इलाज महंगे हैं, समान काम समान वेतन नहीं है, आंगनवाड़ी कर्मियों को उनका जायज हक नहीं दिया जा रहा है।

भगत सिंह भारत में क्रांति की ज्वाला के प्रतीक (Anganwadi Workers And Helpers Coordination Committee)

Statewide Strike 105th Day
Statewide Strike 105th Day

ऐसे समय में आज हम भगत सिंह को याद कर रहे हैं। भगत सिंह भारत में क्रांति की ज्वाला के प्रतीक है। आज हमें भगत सिंह के विचारों को समझ कर उनको अमल में लाने की जरूरत है। भगत सिंह कहा करते थे कि हमारे अधूरे मिशन को जो आगे बढ़ाएंगे वह हमारी तीसरी पीढ़ी के रिश्तेदार होंगे। आज जो लोग आंदोलन में है अपने जायज हक के लिए सरकार से लड़ रहे हैं। आज वे सभी भगत सिंह की तीसरी पीढ़ी के रिश्तेदार हैं। उन्हीं के अंदर भगत सिंह जिंदा है। भगत सिंह लूट के खिलाफ, जुर्म के खिलाफ व अन्याय के खिलाफ क्रांति का नाम है। उन्होंने आगे कहा कि 1947 में देश तो आजाद हुआ लेकिन लूट की नीतियां नहीं बदली। आज अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और भी गरीब। इस लूट के राज को खत्म करने के लिए ही भगत सिंह ने इंकलाब जिंदाबाद कहा था। हमें उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना होगा और क्रांति के रास्ते को प्रशस्त करना होगा, तभी हम अपने हकों को हासिल कर पाएंगे।

भगतसिंह की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि (strike 105th day)

इस मौके पर रोहतक जिला प्रधान रोशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, महम ब्लॉक सचिव दर्शना, रोशनी पाकस्मा, रामभतेरी, सीमा, संतोष, कविता, सुनीता, सुमित्रा, दीक्षा, मनीषा, जोगिंदर करौंथा ने भी भगतसिंह की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Read Also: शहीदी दिवस को समर्पित साइकिल रैली का किया आगाज, साइकिल सवार 100 किलोमीटर का सफर करेंगे तय: Cyclists Will Travel 100 km

Read Also: एन.एस.ओ. ने शहादत दिवस पर निकली तिरंगा यात्रा 300 युवाओं ने लिया भाग: Tricolor Yatra Out On Martyrdom Day

Connect With Us : Twitter

SHARE