Statement of Bandaru Dattatreya भारतीय प्राचीन संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ धरोहर : बंडारू दत्तात्रेय

0
338

Statement of Bandaru Dattatreya

आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारतीय प्राचीन संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ धरोहर है तथा इनका मानवीय जीवन में आत्मसात होना चाहिए। इस दिशा में सांस्कृतिक संगठनों व कलाकारों को अपनी महत्ती भूमिका सुनिश्चित करनी होगी और इस कड़ी में भारतीय नृत्य कलाओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने व व्यापक पहचान दिलाने की पहल करनी होगी।

नाट्य वसंतोत्सव राष्ट्रीय उगादी पुरस्कार समारोह

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तेलंगाना राज्य के ‘भाषा एवं संस्कृति विभाग’ और ‘शिखाराम आर्ट थियेटर्स, हैदराबाद’ द्वारा नई दिल्ली में तेलंगाना भवन में आयोजित शुभ करुथु नामा उगादी उत्सव ‘नाट्य वसंतोत्सव राष्ट्रीय उगादी पुरस्कार’ समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

21 व्यक्तियों को पुरस्कृत किया Statement of Bandaru Dattatreya

दत्तात्रेय ने ‘नाट्य वसंतोत्सव राष्ट्रीय पुरस्कार’ समारोह के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 21 व्यक्तियों को ‘राष्ट्रीय उगादी पुरस्कार’ से पुरस्कृत किया। उनमें विज्जिना बापीराजु, कानुपती नारायणा मूर्थी, डी नागेश्वर राव, नरसिंह राव ताल्लुरी, सुन्नापुराला सन्मुख, सुंकारी आनंद, ज्ञानेंद्र सिंह, आदिनारायणा मूर्थी गुरू स्वामी, इनापानुरी राधाकृष्ण, साई माधवी, अनुराधा, एन अशोक, गंदम कृष्णा वेणी, पी वी झंकारी, भामीदीपती रुक्मणी देवी, एम पी सरस्वती, जी ज्ञानेश्वरी, सुमिथादत्ता रॉय, लक्ष्मी स्वरूपा, जे गायत्री लक्ष्मी मरूनालिनी व सत्ती भास्करा रेड्डी शामिल हैं। पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त प्रिता हरित समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित थी।

Statement of Bandaru Dattatreya

Read Also : Nirmal Singh Will Join AAP Today हरियाणा कांग्रेस के पूर्व नेता निर्मल सिंह आज आप में शामिल होंगे

Read Also : 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भक्ति गीत और पोस्टर का किया लोकार्पण

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE