What did Delhi CM say on going to Ayodhya in Bhumi Pujan: राम मंदिर भूमि पूजन में अयोध्या जाएंगे ? क्या बोले दिल्ली सीएम

0
213
नई दिल्ली – रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भूमि पूजन का देश भर में लाइव देखा जाएगा। इस दौरान अमेरिका के टेक्सास शहर के हृयूस्टन में सितंबर 2019 हुए ‘हाउडी मोदी’ के कार्यक्रम की याद भारतवासियों के जेहन में होगी। कोरोना संकट के कारण भूमि पूजन में भले देश की सभी शीर्षस्थ हस्तियों को शामिल नहीं किया जा रहा है। फिर भी इस आयोजन को हाउडी मोदी की ही तर्ज पर मेगा इवेंट बनाने की तैयारी है। सोशल डिस्टेसिंग की पाबंदी के कारण सीमित संख्या में ही लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। बावजूद इसके सभी रामभक्त स्वयं को कार्यक्रम में शामिल महसूस कर सकें, इसकी योजना बनाई जा रही है। देश भर में लाइव प्रसारण के अलावा अयोध्या-फैजाबाद के जुड़े शहरों में दर्जनों स्थानों पर एलईडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल हो सकते हैं। इससे जुड़ा सवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा गया तो वह बोले कि अभी न्योता नहीं मिला है। लेकिन भगवान राम में सबकी आस्था है। भगवान राम में सच्ची श्रद्धा है और फिलहाल तो मैं यही कहूंगा भगवान राम दिल्लीवालों के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। इस बीमारी में सबकी जान बचे। नंवबर 2019 में अयोध्या मामले पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले का केजरीवाल ने स्वागत किया था और 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के जीतने के बाद, उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जय हनुमान के नारे भी लगाये गये थे।
केजरीवाल के इस दिये बयान पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता निशाना साधते नजर आये. बीजेपी सांसद रमेश बिधुडी ने आज समाज को बताया कि भगवान राम में सबकी आस्था और श्रद्धा है, लेकिन केजरीवाल की सत्ता में रहने की ज्यादा श्रद्धा है। अगर भगवान राम में श्रद्धा होती तो जो केजरीवाल अनैतिक कार्य करते है वो नहीं करते। तो वहीं कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने आज समाज को बताया कि भगवान राम में सबकी श्रद्धा है, लेकिन केजरीवाल की फिलहाल भारतीय जनता पार्टी में आस्था है। इसलिए जो केजरीवाल कह रहे है, उसे सुनकर आश्चर्य करने की कोई बात नहीं है।
(अजीत श्रीवास्तव)
SHARE