No new deaths occurred for the second consecutive day, new 56 cases of infection occurred: लगातार दूसरा दिन जब नहीं हुई कोई मौत, सामने आए संक्रमण के नए 56 केस

0
217

अंबाला सिटी। कोरोना के नजरिए  से मंगलवार के बाद बुधवार का दिन कुछ राहत •ारा रहा ।  यह इसलिए लिए क्योंकि 22 दिन बाद कोरोना से मौत की रफ्तार पर मंगलवार को ब्रेक लगी, यह सिलसिल बुधवार •ाी जारी रहा।। स्वास्थ्य वि•ााग के अनुसार  बीते 48 घंटे के •ाीतर कोरोना से कोई •ाी मौत नहीं हुई। वहीं राहत की खबर यह •ाी रही कि कोरोना संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की तादाद रही। बुधवार को कोरोना से 99 लोग ठीक होकर सकुशल घर लौटे। वही 56 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए।

सबसे ज्यादा 24 केस सिटी से आए सामने
बुधवार को आए 56 केसों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा सिटी के 24 केस हैं। दूसरे नंबर पर कैंट के 16 केस है। इसी तरह से शहजादपुर से 2, बराड़ा से 2, नारायणगढ़ से 2 और  चौड़मस्तपुर से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 हजार 324 हो गया है।

99 ने कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में बुधवार को कोरोना से 99 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर जंग जीती। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 7 हजार 839 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना का रिकवरी रेट 94.17 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 383 हो गए है।

कोरोना संदिग्ध मरीजों का टेस्ट है मुफ्त
स्वास्थ्य वि•ााग ने जारी कोरोना बुलीटीन के माध्यम से बताया कि कोरोना संदिग्ध रोगियों के  टेस्ट मुफ्त  में किए जा रहे हैं।  टेस्ट के पैसे केवल उन लोगों से लिए जा रहे हैं जिन्होंने किसी •ाी तरह का प्रमाण पत्र स्वास्थ्य वि•ााग वि•ााग अंबाला से लेना है। इसलिए वि•ााग ने लोगों से अपील की है कि स•ाी संदिग्ध कोरोना रोगी अपना सेंपल किसी •ाी सरकारी संस्थान में निशुल्क करवाएं।

होम आइसोलेशन के मरीजों पर नजर रख रहा है ऐप
कोरोना संक्रमित जो मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं। उनके इलाज के लिए मोबाइल टीमें उनके घर घर जा रही हैं। ऐसी टीमों पर आन लाइन नजर रखी जा रही है। । अब तक  3 मरीज गं•ाीर मिले जिन्हें अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
आज कोई •ाी मौत का मामले सामने नहीं आया है यह अच्छी बात है। 56 लोग आज कोरोना से ठीक हुए है और 99 लोग कोरोना सकं्रमित पाए गए है। कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल निशुल्क किए जा रहे हैं। इसलिए स•ाी मरीज अपना टेस्ट जरूर करवाएं।

SHARE