Misrule in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कुशासन, किसानी की पिटाई, खाया जहर

0
215

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में आने के बाद वहां फिर से शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सरकार बनाई। लेकिन इस सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए कितना काम किया या कितनी किसानों की मदद कर रही है इसकी एक बानगी देखने को मिली। मध्य प्रदेश पुलिस बड़ी ही बेहरमी से एक गरीब किसान परिवार को मारती पीटती दिख रही है। एक वीडियो सामने आया है जो शिवराज सिंह चौहान की पुलिस और सरकार की सच्चाई बया कता है। इस वीडियों में कई पुलिस वाले गुना में एक किसान परिवार पर बर्बरता करते देखे जा सकते हैं। पुलिस एक व्यक्ति को खींचते हुए ले रही है उसे बचाने की कोशिश महिला कर रही है। किसान को पुलिस पीट रही हैऔर महिला के कपड़े तक फट जाते हैं उसे खींचते हुए दूसरी ओर महिला कर्मी लेजा रही हैं।दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश के गुना का है। वहां कैंट थाना इलाके में अपनी जमीन बचाने के लिए कियान ने जहर पी लिया। किसान और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कैंट पुलिस ने इस मामले में कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश करने को लेकर किसान रामकुमार अहिरवार, उसकी पत्नी सावित्री बाई, शिशुपाल अहिरवार समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इन लोगों के खिलाफ पटवारी ने आवेदन दिया था, जिसमें सभी के ऊपर शासकीय कार्य मे बाधा डालने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने इसी शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ह।

https://twitter.com/RuchiraC/status/1283337946242838528?s=20

 

SHARE