Homeहरियाणामहेंद्रगढ़क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति जानने विधायक पहुँचे नेशनल हाईवे अथॉरिटी...

क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति जानने विधायक पहुँचे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के दफ़्तर

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हलका नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने दिल्ली में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र की कई विकास योजनाओं पर चर्चा की। मुख्य रूप से नारनौल एवं नांगल चौधरी के बचे हुए बाईपास एवं ढोसी के पहाड़ पर रोपवे के निर्माण के बारे में विधायक ने अधिकारियों से बातचीत की। नारनौल एवं नांगल चौधरी के बाईपास के कुछ हिस्सों का निर्माण अभी शेष है। नारनौल के बाईपास को रघुनाथपुरा से आगे लॉजिस्टिक हब के साथ मांदी की तरफ से आने वाली सड़क से मिलाने के लिए विधायक ने पहले से ही केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को प्रस्ताव सौंपा हुआ है। उसी की प्रगति के बारे में चर्चा हुई। तदुपरांत ढोसी का पर्यटन स्थल, मेडिकल कॉलेज एवं लॉजिस्टिक दोनों तरफ़ से नैशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे।

इसी तरह नांगल चौधरी के बचे हुए बाईपास के निर्माण से माइनिंग एवं क्रशर ज़ोन से आने वाला ट्रैफिक शहर के दोनों तरफ से निकल जाएगा तथा लॉजिस्टिक हब चालू होने पर यातायात नियंत्रण में यह बाईपास महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही ढोसी के पहाड़ पर रोप वे बनाने का प्रस्ताव भी पहले से ही केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है।

नैशनल हाईवे की सर्विस को गांवों तक बढ़ाने का भी अनुरोध किया

विधायक ने नैशनल हाईवे की सर्विस लेन को कुछ गांवों तक बढ़ाने का भी अनुरोध किया, जिसमें बड़गांव, बड़कोदा हाजीपुर आदि गांव सम्मलित हैं। नैशनल हाईवे के अंडरपास में जल भराव की समस्या पर भी विचार हुआ तथा साथ लगते गांवों की जल निकासी की समस्या पर भी चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से रायमलिकपुर, बूढवाल, नांगल नूनियां एवं गोद बलाह आदि गांव है। नेशनल हाईवे के अधिकारियों की टीम शीघ्र ही मौके पर इन सभी समस्याओं का मुआयना करने क्षेत्र का दौरा करेगी।

ये भी पढ़े: जिला स्तरीय गीता महोत्सव-वोकल फॉर लोकल पर रहेगा फोकस : वैशाली सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular