Homeहरियाणामहेंद्रगढ़बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया हैलोविन दिवस अर्थात आत्माओं...

बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया हैलोविन दिवस अर्थात आत्माओं का दिवस

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल /ओमसाईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा गत दिवस मंगलवार को हैलोविन दिवस मनाया गया। हैलोविन शब्द अपने स्काटिश रूप हैलोज की पूर्व संध्या से आया है जिसका अर्थ है अखिल पवित्र करना। यह आत्माओं का दिवस की पूर्व संध्या होती है जिसे सन्यासी दिवस के नाम से भी जानते हैं।

फसल के मौसम का आखिरी दिन

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की डरावनी वेशभूषा पहनकर दानव, शैतान, भूत, पिचास, ग्रीम रीपर, मोंस्टर, ममी, कंकाल, वैंपायर, करामाती, वेयरगोल्फ और चुड़ैलों आदि की वेशभूषा में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि गैलिक परंपराओं को मानने वाले लोग इस त्योहार को मनाते हैं।

यह फसल के मौसम का आखिरी दिन होता है और इस दिन से ठंड के मौसम की शुरुआत होती है। ऐसी मान्यता है कि बुरी आत्माओं से डर भगाने के लिए लोग राक्षस जैसे कपड़े पहन कर इस पर्व को मनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :  सतलुज पब्लिक स्कूल में युवा सांसद की बैठक का परिदृश्य

ये भी पढ़ें : आढ़ती एसोसिएशन के प्रयास से सिरसा मंडी हुई जाम मुक्त

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular