Homeहरियाणामहेंद्रगढ़श्री विष्णु भगवान मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया पहाड़ी माता...

श्री विष्णु भगवान मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया पहाड़ी माता का जन्मोत्सव

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के रेलवे रोड स्थित श्री विष्णु भगवान मंदिर में रविवार को श्री पहाड़ी माता का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा मंदिर परिसर में पहाड़ी माता के जयकारे लगाकर माता को रिझाया गया। भजन मंडली एवं महिलाओं ने माता राणी के भजन-कीर्तन कर नृत्य किया जिस पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। पहाड़ी माता के जन्मोत्सव मौके पर मंदिर की सजावट गुब्बारों व फूलों से की गई। माता रानी का लाल चुनरी, चूड़ी, बिछिया, इत्र, सिंदूर, महावर, बिंदी, मेहंदी, काजल, चोटी, मंगल सूत्र, पायल, नेलपॉलिश, कान की बाली, चोटी में लगाने के लिए रिबन आदि से 16 श्रृंगार किया गया।

भक्तजनों ने केक काटकर मनाया

पहाड़ी माता का जन्मोत्सव श्री विष्णु भगवान मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहर लाल झुकिया, रतनलाल माधोगढिया, मन्दिर प्रभारी शंकरलाल एवं उपस्थित भक्तजनों ने केक काटकर मनाया। जन्मोत्सव के बाद महाआरती की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया। रतनलाल माधोगढिया ने बताया कि उनके परिवार की पहाड़ी माता के प्रति गहरी आस्था है। इसलिए ही पिछले वर्ष श्री विष्णु भगवान मन्दिर में माता के मन्दिर का निर्माण करवाकर माता को विराजमान किया गया। आज एक वर्ष पूर्ण होने पर माता का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी माता का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

इस अवसर पर कमेटी प्रधान मनोहर लाल झुकिया, लक्ष्मीनारायाण कौशिक, रामानन्द शर्मा, चिन्टू, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, मामन चन्द, नवीन, संजय, संदीप, नरेंद्र, प्रधान चंद, रामसिंह, मनोज, ममता देवी, सुमन गर्ग, रजनी बत्रा, श्वेता मित्तल, सिना, रेखा, माया देवी, सुशिला देवी, शशि बाला सहित समस्त माधोगढ़िया परिवार एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुआ रोजगार सृजन केंद्र

ये भी पढ़ें : पंचायती राज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular