Attack on Terror, एनआईए का 11 जगह छापा

0
354
Attack on terror

आज समाज नेटवर्क, जम्मू:

Attack on terror घाटी में जहां आतंकवादी पिछले कुछ समय से आम लोगों और सेना पर हमला कर रहे हैं वहीं आतंकवादियों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की साजिश रचने के मामले में NIA ने 11 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के तहत श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में तलाशी जारी है। छापेमारी के तहत श्रीनगर में चार जगह, बारामूला में दो जगह, पुलवामा में एक जगह, अवंतीपोरा में दो जगह, सोपोर में एक जगह और कुलगाम में एक जगह शामिल है।

Attack on terror लगातार छापेमारी कर रही NIA

इससे पहले 10 अक्तूबर को भी NIA ने जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी की थी। उस वक्त टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल के घर पर भी अधिकारियों ने छापा मारा था। वॉयस आफ हिंद एक ऐसी पत्रिका है जिसका मकसद युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी बनाना है। इस पत्रिका के प्रकाशन और IED की बरामदगी के संबंध में NIA ने जम्मू-कश्मीर में 10 अक्टूबर को 16 जगहों पर कार्रवाई की थी।

बता दें कि आतंकियों की दहशत घाटी में फिर से बढ़ रही है। इसलिए सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही अल्पसंख्यकों की कॉलोनियों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। बताया गया है कि टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद पूरी घाटी में छापे मारकर संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है। उधर, कश्मीर में आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना की ओर से भी लगातार कार्रवाई जारी है।

SHARE