आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के आयोजित होने वाले महासत्संग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित

0
199
Sri Sri Ravi Shankar founder of the Art of Living
Sri Sri Ravi Shankar founder of the Art of Living

मनोज वर्मा,कैथल:
श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की कैथल इकाई द्वारा हरियाणा में अध्यात्मिकता की पावन लहर उठाने हेतू 18 मार्च को परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के पावन सानिध्य में आयोजित किए जाने वाले महासत्संग में कैथल स्वयंसेवकों की वृहद एवं प्रभावशाली भूमिका सुनिश्चित करने हेतू वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम कैथल में स्वयंसेवकों द्वारा मीटिंग की गई। आचार्या अल्पना मित्तल ने बताया कि वरिष्ठ आचार्य राजीव मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई मीटिंग का शुभारंभ तीन बार ऊ के पवित्र गायन संग डॉक्टर सुनीला सीकरी द्वारा मधुर स्वर में गणेश वन्दना वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा गाकर किया गया।

आचार्य राजीव मेहता ने मानव जीवन में सदगुरू के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ध्याम मूलं गुरुर मूर्ति, पूजा मूलं गुरु पदम्। मन्त्र मूलं गुरुर वाक्यं मोक्ष मूलं गुरु कृपा; के मानवीय जीवन रूपांतरित करने वाले भाव को आत्मसात करते हुए मनुष्य अपने दुर्लभ मानव जीवन की नैया को पार लगा सकता है। तत्पश्चात् स्वयंसेवकों ने न सिर्फ अपने-अपने अमूल्य विचार रखे, अपितु भिन्न भिन्न सदस्यों को भावी कार्यक्रम के दृष्टिगत उन्हें अलग-अलग उत्तरदायित्व भी सौंपे गए। सभी स्वयंसेवकों द्वारा भावी कार्यक्रम से सम्बंधित योजनाओं को पूरी संजीदगी के साथ कार्यान्वित करने का शुभ संकल्प व्यक्त करना इस मीटिंग की प्रमुख विशेषता रही। कार्यक्रम के अंतिम चरण में आचार्य दीपक सेठ एडवोकेट ने अधिक से अधिक लोगों को हरियाणा में आध्यात्मिकता की पावन छटा बिखेरने हेतू 18 मार्च को सेक्टर-32, हुडा करनाल में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के पावन सान्निध्य में आयोजित किए जाने वाले महासत्संग का लाभ उठाने का आव्हान किया ताकि लोगों के जीवन को अध्यात्मिकता की पावन खुशबू से सुरभित करते हुए दिव्य समाज निर्माण के दिव्य-स्वप्न को मूर्त्त रूप प्रदान किया जा सके।

इस मीटिंग में दीपक सेठ एडवोकेट, राजीव मेहता, अल्पना मित्तल, कंचन सेठ, विनोद सोनी, सोनिया मिगलानी, रुचि शर्मा, भारत खुराना, डॉक्टर सुनीला सीकरी, गरिमा गुगलानी, कृष्ण मिगलानी, शैलजा खुराना, राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, मोहित सैनी एडवोकेट, सुनील खुराना, संदीप कुमार, सुनीता आहुजा, सुशील गाँधी, कमल कांत गांधी, गुलाब सिंह, साहिल गोयल, चन्द्र प्रकाश शर्मा तथा कविता गाँधी आदि स्वयंसेवकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं अमूल्य सुझावों द्वारा इस मीटिंग को सार्थकता प्रदान की।

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE