Homeखेलक्रिकेटSri Lanka will want to make Malinga's 'farewell' match against Bangladesh: बांग्लादेश...

Sri Lanka will want to make Malinga’s ‘farewell’ match against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ मलिंगा के ‘विदाई ’ मैच को यादगार बनाना चाहेगा श्रीलंका

कोलंबो । श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को पहला वनडे खेलेगी तो यह तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का विदाई मैच भी होगा । विश्व कप के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी । श्रीलंका के सामने चुनौती टीम को बदलाव के दौर से उबारने की है । मलिंगा ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 43 रन देकर चार विकेट लिये थे । श्रीलंका के लिये मुथैया मुरलीधरन (534) और चमिंडा वास (399) के बाद सर्वाधिक विकेट ले चुके मलिंगा को सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की अंतरराष्ट्रीय सूची में अनिल कुंबले (337) को पछाड़कर नौवे स्थान पर आने के लिये तीन विकेट और लेने हैं । श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा कि मलिंगा का विकल्प तलाशना काफी बड़ी चुनौती होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप में हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया । हमें पता है कि इस श्रृंखला के बाद मलिंगा जैसा विकेट लेने वाला गेंदबाज हमारे पास नहीं होगा । उसका विकल्प तलाशना आसान नहीं होगा ।’’ वहीं विश्व कप में आठवें स्थान पर रही बांग्लादेशी टीम में कप्तान मशरेफी मुर्तजा और शाकिब अल हसन जैसे फार्म में चल रहे खिलाड़ी नहीं है। विश्व कप में 606 रन बनाने और 11 विकेट लेने वाले शाकिब को आराम दिया गया है जबकि मशरेफी चोट से जूझ रहे हैं । इस श्रृंखला में कमान तामिम इकबाल के हाथ में होगी ।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular