Sri Krishna Janmotsav : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में बड़ी धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

0
112
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज), Sri Krishna Janmotsav , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बड़े ही धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता प्राचार्य अजीत सिंह द्वारा की गई। इस बारे में जानकारी देते कॉर्डिनेटर सुशीला यादव व स्मृति ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

श्रीकृष्ण कभी यशोदा मैया के लाल रहते है तो कभी ब्रज के नटखट कन्हैया – डॉ. बीरसिंह यादव

जिसमें स्कूल के कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण जी को झूला झूलाया, दही हांडी, डांस, समूह गान, कविता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण व राधा बनकर विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा से मनाया जाता है। श्री कृष्ण युगो-युगो तक हमारी आस्था का केंद्र रहे है तथा ये कभी यशोदा मैया के लाल रहते है तो कभी ब्रज के नटखट कन्हैया। श्री यादव ने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार हिंदुओं का बहुत ही उत्साह भरा पर्व है तथा इस पर्व को श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर स्कूल प्राचार्य अजीत यादव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस पर्व को लेकर प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व हिंदुओं के लिए उत्साह भरा पर्व है तथा यह पर्व श्री कृष्ण भगवान से जुड़ा पर्व है। इस पर्व के दिन लोग उपवास रखकर घर-परिवार की सुख और शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हैं। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े  : Prevention Of Cyber Crimes : पुलिस ने विद्यार्थियों को बताए साइबर अपराधों की रोकथाम व इससे बचने के उपाय

यह भी पढ़े  : Cyber Awareness Campaign : साइबर अपराधों के बारे में जागरुकता से ही बचाव संभव है

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE