Sreelekha Mitra: एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूना डायरेक्टर रंजीत को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज

0
242
Sreelekha Mitra एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूना डायरेक्टर रंजीत को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज
Sreelekha Mitra एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूना डायरेक्टर रंजीत को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज

Actress Sreelekha Mitra & Ranjit, (आज समाज), मुंबई: बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा द्वारा डायरेक्टर रंजीत पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। श्रीलेखा ने कोच्चि सिटी पुलिस आयुक्त को ईमेल के जरिए रंजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

यौन शोषण के इरादे से अनुचित तरीके से छुआ था

एक्ट्रेस ने शिकायत में एक्ट्रेस ने बताया कि 2009 में आई फिल्म ‘पालेरी मणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकाथिंते कथा’ का उन्हें आफर दिया था। उन्होंने कहा कि वह इस सिलसिले में डायरेक्टर से मिली थीं और उन्होंने यौन शोषण के इरादे से अनुचित तरीके से उन्हें छुआ था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच्चि पुलिस कमिश्नर एस सैमसुंदर ने आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) के तहत केस दर्ज किया है।

जानिए श्रीलेखा ने एक इंटरव्यू में क्या आरोप लगाए

श्रीलेखा एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा के दौरान मलयालम फिल्म निर्देशक रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यहार किया था। उन्होंने हा जब वह डायरेक्टर से मिलने गईं, तो वहां काफी लोग थे। डायरेक्टर से भी अच्छी बात हुई। उन्होंने डायरेक्टर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। उन दिनों उनकी मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही थी।

श्रीलेखा मित्रा ने कहा, बातचीत के दौरान मैंने उनसे एक सिगरेट मांगी और शायद इस कारण उन्होंने मुझे कैरेक्टरलेस समझ लिया। सुबह की मुलाकात के बाद उन्होंने मुझे फिर रात को एक पार्टी में बुलाया और कहा कि वह मुझे फिल्म की क्रू और बाकी लोगों से मिलवाएंगे। उन्होंने कहा, मैं उनसे मिलने गईं। वह फोन पर बात कर रहे थे और मैं उनके साथ-साथ ऊपर कमरें में चली गई।

अभिनेत्री ने कहा, कमरे में अंधेरा था और मैं भी फोन पर किसी से बात करने लगी। मैं बात कर रही थी, तब रंजीत मेरी चूड़ियां छू रहे थे। मेरे गले को छू रहे थे और फिर उन्होंने मेरे बालों से खेलना शुरू कर दिया और मैं डर गई। और फिर बहाना करके वहां से निकल गई।