MI-W vs UP-W Dream11 Prediction : WPL में आज 15वां होगा मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच, यह रहेगी संभावित प्लेइंग 11

0
205
MI-W vs UP-W Dream11 Prediction

आज समाज डिजिटल, MI-W vs UP-W Dream11 Prediction : टाटा महिला प्रीमियर लीग में आज 15वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वाॅरियर्स के बीच होगा। यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा।

अब तक इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है और वह टीम पाॅइंट टेबल में नंबर 1 पर फिनिश करने के नजरिए से इस मैच को खेलने उतरेगी। दूसरी ओर यूपी टीम अब तक इस लीग में दो मैच ही जीत पाई है और उनकी नजर तीसरा मैच जीतने पर होगी।

साथ ही आपको दोनों टीमों के पिछले मैचों के बारे में बताएं, तो मुंबई ने अपना पिछला मैच गुजरात के खिलाफ जीता था, तो वहीं यूपी अपना पिछला मैच आरसीबी से हार कर आ रही है।

मैच जानकारी (MATCH DETAILS):
तारीख व दिन- 18 मार्च, शनिवार

स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

मैच शुरू होने का समय- दोपहर 3.30 बजे से

मौसम- साफ रहेगा

किस टीम का जीत का पलड़ा भारी- मुंबई

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (MI-W):

हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक।

यूपी वाॅरियर्स (UP-W):

एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहिला मैकग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

बता दें कि अभी तक टूर्नामेंट में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सात मैचों में से, पांच मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ दो मर्तबा जीती है जिसमें स्कोर 200+ था। तो इस हिसाब से कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी कर, चेज करना पसंद करेगी।

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, भारत पहुंचा World Test Championship के फाइनल में

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कर डाली ये बड़ी भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE