India’s goal is not easy in Brisbane Test: ब्रिसबेन टेस्ट में भारत के लिए लक्ष्य आसान नहीं

0
238

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम क्रिकेट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। हालांकि आखिरी दिन रन बनाना आसान नहीं होता। भारत की राह काफी मुश्किल है। जीत के लिए दृढ़ संकल्प चाहिए, जो भारत ने इस सीरीज़ में दिखाया भी है। एडिलेड के बाद टीम इंडिया ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में अच्छी जुझारू क्षमता है।

हालांकि पाकिस्तान ने भी 2016 में चौथी पारी में 450 रन इसी मैदान पर बनाए थे और इसी टीम ने 2019 में 335 का स्कोर आखिरी दिन बनाया थाइसलिए यहां कुछ भी असम्भव नहीं है। मैं तो टीम को यही सलाह दूंगा कि अपना नॉर्मल क्रिकेट खेलो। अगर रोहित शर्मा और शुभमान गिल की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देती है तो उससे टीम का मनोबल बढ़ेगा और जीत की राह भी खुलेगी। हमारी सोच पॉज़ीटिव होनी चाहिए। हमे एग्रेसिव क्रिकेट खेलना होगा। बहुत ज़्यादा डिफेंसिव होकर खेलना भारत को महंगा पड़ सकता है क्योंकि आउट करने के लिए किसी भी बल्लेबाज़ को एक ही गेंद काफी होती है।

इस समय तो मैं दूआ कर रहा हूं कि इंद्र देवता की भी अगर कृपा हो जाती है तो टीम के लिए बहुत अच्छा होगा लेकिन वहीं अगर भारत को अच्छी शुरुआत मिल जाए और लंच तक भारत अच्छी रफ्तार से रन बनाता है तो स्थिति पलट भी सकती है। तब ऐसा भी सम्भव है कि ऑस्ट्रेलिया बारिश होने की दुआ करने लगे। अगर 150 पर एक या 175 पर एक हो तो हम जीत के लिए जा सकते हैं। मैं फिर वही कहूंगा कि रोहित शर्मा ने भारत को पहले विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप दिलाई है। वहां की कंडीशंस में इन दिग्गजों के सामने गेंदबाज़ी करना आसान नहीं होता। उनकी इसी पॉज़ीटिव सोच की इस मैच में सख्त ज़रूरत है। पॉज़ीटिव और एग्रेसिव क्रिकेट खेलना भारत के पक्ष में जाएगा लेकिन ये सब बहुत चैलैंजिंग होगा।

विकेट पर दरारें ब़ढ़ सकती हैं। विकेट रोल होगा तो यह ठीक हो जाएगा। नई गेंद से हमारे बल्लेबाज़ों को इसका फायदा होगा क्योंकि गेंद बल्ले पर आएगी जिससे उन्हें स्ट्रोक खेलने में मदद मिलेगी। वहीं इसका फायदा तेज़ गेंदबाज़ों को भी मिल सकता है। अगर ऐसा ही मौसम रहता है तो विकेट पर दरारे नहीं खुलेंगी। जो भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए अच्छा होगा। मौसम की भविष्यवाणी यही है कि मंगलवार को धूप नहीं निकलेगी। बारिश की सम्भावना है, जो मैं समझता हूं अच्छा ही है।

किरण मोरे

(लेखक भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 49 टेस्ट और 94 वनडे इंटरनैशनल खेल चुके हैं)

SHARE