9 फरवरी से शुरू होगी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, 42 दिन में होंगे 7 मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल

0
315
India Australia Series Full Schedule

आज समाज डिजिटल, India Australia Series Full Schedule : भारत 9 फरवरी से शुरू होने वाली ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में 42 दिनों में कुल सात मैच खेलेगी। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के मुकाबले  नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। वनडे सीरीज के मुकाबले मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट और वनडे मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। वहीं ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शकों के लिए इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Disney+Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव। 

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर। 

IND बनाम AUS चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ गुरुवार 9 फरवरी से शुरू हो रही है। 

IND बनाम AUS टेस्ट सीरीज़ सुबह 9:30 बजे IST से शुरू होगी।

IND vs AUS (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट:

दिनांक: 09 फरवरी, गुरु – 13 फरवरी, मोना

स्थान: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे।

दूसरा टेस्ट:

दिनांक: 17 फरवरी, शुक्र – 21 फरवरी, मंगल

स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

तीसरा टेस्ट:

दिनांक: मार्च 01, बुध – मार्च 05, रवि

स्थान: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

चौथा टेस्ट:

दिनांक: 09 मार्च, गुरु – 13 मार्च, सोम

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

IND vs AUS वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे:

दिनांक: 17 मार्च, शुक्र

स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

समय: दोपहर 2:00 बजे IST

दूसरा वनडे:

दिनांक: 19 मार्च, रवि

स्थान: डॉ। वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

समय: दोपहर 2:00 बजे IST

तीसरा वनडे:

दिनांक: 22 मार्च, बुध

स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

समय: दोपहर 2:00 बजे IST

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में चमके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें :  Ind Vs Aus टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

ये भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीता भारत

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE