In the opinion of veterans, how is Rohit a better captain in IPL: दिग्गजों की राय में रोहित कैसे है IPL में बेहतर कप्तान…जानिए राजीव मिश्रा के साथ  

0
206
 रोहित शर्मा की कप्तानी की क्वालिटी पर बातचीत करते  हुए पूर्व भारतीय कोच सेलेक्टर और खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ ने  कहा कि रोहित मैच से पहले जो रणनीति बनाते हैं उसका खाका उनके दिमाग़ में रहता है .. मुंबई  इंडियंस के लिए एक कप्तान के तौर पर रोहित के सफल होने के गुर में सबसे बड़ी वजह अपने खिलाड़ियों पर यक़ीन होना बता … रोहित शर्मा ने भी अंशुमान जी की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि  जब आप कप्तान होते हैं तो दूसरों की अहमियत सबसे ज्यादा होती है। कप्तान को खुद से ज्यादा दूसरों को अहमियत देना पड़ता है  वरिष्ठ पत्रकार अयाज़ मेनन ने रोहित की कप्तानी की तारीफ़ करते हुए कहा कि संयमित तरीक़े से विपरीत परिस्थितियों को जिस तरह से रोहित सामना करते है वो उनको विराट से अलग खड़ा करती है

 रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं इस थ्योरी में विश्वास रखता हूं कि जब आप कप्तान होते हैं तो फिर आपकी अहमियत सबसे कम होती है। दूसरे खिलाड़ी तब आपसे ज्यादा अहम हो जाते हैं। हालांकि सब कप्तानों की अलग-अलग थ्योरी होती है लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, तो मैं इसी चीज को मानता हूं।अंशुमान गायकवाड़ और अयाज़ मेनन दोनों ने माना कि रोहित को छोटे फ़ार्मेट की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है

SHARE