Ian Chappell appeals to ban ‘switch hit’ shot: इयान चैपल ने की ‘स्विच हिट’ शॉट पर बैन लगाने की अपील

0
212

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल चाहते हैं कि स्विच हिट शॉट पर पर बैन लगाया जाना चाहिए। इयाान चैपल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सेइस बात की अपील की। उन्होंने स्विच हिट शॉट पर बैन लगानेके लिए अपील की है। इयान के कहा कि कि स्विच हिट शाट गेंदबाज और फील्डिंग कर रही टीम के लिए बेहद अनुचित है। बता दें कि डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच चल रही वन डे मैचों की सीरीज में स्विग हिट शॉट का खूब इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि इस सीरीज में आॅस्ट्रेलिया ने दो मैचों को जीतकर बढ़त बना ली। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त आस्ट्रेलिया बना ली है। चैपल ने वाइड वर्ल्ड आॅफ स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि ‘मैक्सवेल और वॉर्नर ने दूसरे मैच में कई ऐसे शॉट लगाए। अगर कोई बल्लेबाज गेंद पड़ने से पहला अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिए। गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कैसी गेंद डालेगा, लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बाएं हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है। पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि गेंदबाज इसकी शिकायत क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रशंसकों को इस पर रोक लगानी चाहिए।

SHARE