25 व 26 नवंबर को मतदाता सूचियों को लेकर चलेगा विशेष अभियान

0
123

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 व 26 नवंबर को मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलाया जाएगा। उपायुक्त ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे इस दौरान अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर आम जनता के दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि पहले इस कैम्पेन के लिए 2 व 3 दिसम्बर विशेष अभियान तिथि रखी गई थी। परन्तु इन तिथियों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके दृष्टिïगत 25 व 26 नवम्बर को यह विशेष अभियान तिथियां होंगी। उपायुक्त ने बताया कि सभी सुपरवाईजर, सभी बीएलओ के कार्य का मतदान केन्द्र पर जाकर निरीक्षण करें व बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जाने वाले फॉर्मों की रिपोर्ट कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।

 

यह भी पढ़ें  : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE