Sonia Gandhi gave message to countrymen, Congress with countrymen in the war against Corona: सोनिया गांधी ने दिया देशवासियों को संदेश, कोरोना के खिलाफ जंग में कांग्रेस देशवासियों के साथ

0
215

नई दिल्ली। आज लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी देश के नाम संदेश देने वाले हैं। दिन में दस बजे उनका संदेश प्रसारित किया जाएगा इसके पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए सावधानी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। उन्होंने इसके बाद कोरोना को हराने के लिए लड़ रहे डाक्टर, मेडिकल स्टाफ सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों को देशभक्त बताया। उन्होंने कहा कि हमधैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिए तैयार है। लोगों से उन्होंने इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की। अपने संदेश में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार, मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे। सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि अपने-अपने घरों में रहें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर। आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें।

SHARE