- जिलेभर में बनाए गए हैं 996 पोलिंग बूथ,संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर तैनात रहेंगी पैरामिलिट्री फोर्स
(Sirsa News) सिरसा। विधानसभा लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास करवाते हुए संबंधित बूथों के लिए शुक्रवार को रवाना कर दिया गया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों ने मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों तथा आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करवाते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने को कहा। संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी वाले बूथों पर लोकल पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाया जा सके। विधानसभा चुनाव में जिला की पांचों सीटों पर 996 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
मॉक पोल के बाद शुरू होगा मतदान
कल सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानी सुबह 6 बजे मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों व पार्टियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
घर पर मतदान और सुविधा केंद्र पर मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। ईवीएम कमिशनिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। कमीशनिंग और मॉक पोल के बारे में उम्मीदवारों को लिखित जानकारी दी गई थी। ईवीएम और वीवीपैट ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगा हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।