(Sirsa News) रानियां। तहसीलदार शुभम शर्मा ने सोमवार को रानियां अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने धीमे उठान पर चिंता व्यक्त की और उठान में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
अनाज मंडी में पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि धान खरीद का कार्य सूचारू रूप से चल रहा है। परमल धान सरकार समर्थन मुल्य पर खरीद रही है। बासमती धान को व्यापारियों द्वारा खरीदा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आढ़तियों ने उठान की धीमी गति को लेकर शिकायत की है। उठान में तेजी लाने के लिए मार्केट कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सैन, हैफड के प्रबंधक राहुल कुमार और वेयर हाउस के प्रबंधक अशोक मेहरा को निर्देश दिए है। सचिव सुरेन्द्र सैन ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है। तहसीलदार ने धान की साफ सफाई और नमी की मात्रा तथा तोल की भी जांच की। उन्होंने सचिव से मंडी के अंदर पेयजल व बिजली और शौचालयों से संबधित भी जानकारी ली।
मार्केट कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सैन ने बताया कि लगभग 13000 किवंटल परमल धान की सरकारी खरीद अब तक हो चुकी है। परमल धान 2320 रूपये समर्थन मुल्य पर हैफड व वेयर हाउस द्वारा खरीदा जा रहा है। 1509 धान लगभग 3000 रूपये के आसपास मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर व साफ कर मंडी में लाएं ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।
इस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सोम प्रकाश, मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन संजय सिंगला, सुरेन्द्र अरोड़ा, चक्रवर्ती गाबा, मुख्त्यार सिंह, ललित बांसल, मदन शर्मा, गुलशन अरोड़ा, जितेन्द्र कवात्रा भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मौत के बाद नहीं, जिंदगी के साथ सुकून के दो पल बिताने भ्रमण के लिए मुक्ति धाम जाते है लोग