Sirsa News : सड़क हादसे में नीमला के सरपंच की मौत

0
195
Neemla's sarpanch died in a road accident
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। राजस्थान के सरदारशहर मेगा हाइवे पर कल शाम को हुए एक भीषण सड़क हादसे में गांव नीमला के सरपंच बृजलाल मेघवाल का निधन हो गया। इस हादसे में एक महिला व दो बच्चों सहित कुल 7 लोग घायल भी हुए है। मृतक सरपंच का आज गांव नीमला में बड़े ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि घायलों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नीमला के सरपंच बृजलाल मेघवाल (50 वर्ष) अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ कल राजस्थान के गांव बायला धाम में सवामणि करने गए थे।

राजस्थान में हुआ हादसा, एक महिला व दो बच्चों सहित सात घायल

वहां सवामणी करने के उपरांत कल शाम को वह अपने परिवार सहित कार में सवार होकर वापस गांव नीमला लौट रहे थे। रास्ते मे सरदारशहर मेगा हाईवे पर गांव साडासर के पास सूरतगढ़ की ओर से आ रही एक कार से उनकी कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में सरपंच बृजलाल मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ कार में सवार उनकी बेटी नीता (24 वर्ष), दोहिती अनुष्का (4 वर्ष), भतीजा विनोद कुमार (40 वर्ष), भतीजा जीवनराम (40 वर्ष), पोता नरेंद्र (10 वर्ष) व किशनपुरा निवासी कार चालक रणबीर (47 वर्ष) घायल हो गए। जबकि दूसरी कार का चालक ओमप्रकाश निवासी बिदासर भी घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भानीपुरा थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कल शाम को छुट्टी दे दी गई। जबकि आज सुबह मृतक सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करके उनके परिजनों को सौंप दिया गया। गांव नीमला में बड़े ही गमगीन माहौल में दिवंगत सरपंच का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सरपंच बृजलाल मेघवाल के निधन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गणमान्यजनों व ग्रामवासियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।