Sirsa News : सतगुरु दलीप सिंह के प्रकाश पर्व पर नामधारी संगत ने चलाया सफाई अभियान 

0
68
Namdhari Sangat launched cleanliness drive on the occasion of Prakash Parv of Satguru Dalip Singh
ऐलनाबाद के रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाते हुए नामधारी संगत।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। नामधारी पंथ के सतगुरु दलीप सिंह के प्रकाश पर्व पर क्षेत्र की नामधारी संगत ने आज शहर के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर देवसिंह नामधारी, सुखराज सिंह, सुरजीत सिंह, हरभेज सिंह, गुरदेव सिंह, मुख्तयार सिंह, बेअंत सिंह, गुरदीप सिंह ने बताया कि सतगुरु दलीप सिंह जी का प्रकाश पर्व 6 अगस्त को नामधारी संगत द्वारा दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा सहित अन्य स्थानों पर सामाजिक कार्य करके मनाया जाता है।
जिसके तहत पौधारोपण व मैडीकल शिविर भी आयोजित किये जाते हैं। इस बार उनका प्रकाश पर्व सफाई अभियान चलाकर और सरकारी स्थानों पर पौधे लगाकर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नामधारी पंथ के सतगुरु दलीप सिंह बचपन से ही सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देते रहे हैं। उन्होंने हमेशा संगत को प्रेरणा दी है कि बाकी अनावश्यक खर्चों को कम करके सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता दी जाए ताकि समाज का भला हो सके। उन्होंने बताया कि सतगुरु दलीप सिंह जी के अनुसार ऐसे सामाजिक कार्यों से मानव जीवन में नम्रता आती है। सुखी जीवन के लिए हर जगह साफ-सफाई बहुत जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति को अपना जन्मदिन या अन्य उत्सव सामाजिक कार्य करके मनाने चाहिए। इस अवसर पर बलकार सिंह, बहादर सिंह, केसर कौर, अतर कौर, मनजीत कौर, बलजीत कौर, हरपाल कौर, राजबीर कौर, जीवन कौर, कुलबीर कौर, हरदेव सिंह, दलीप सिंह, स्वर्ण सिंह, हरनाम सिंह, रतन सिंह, इकबाल सिंह, जगतार सिंह, त्रिलोक सिंह, मनजीत सिंह, खुशविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, अनमोल सिंह, बलवंत सिंह, स्वराज सिंह, आसा सिंह, गुरताज सिंह, युवराज सिंह, शमशेर सिंह, सुरजीत सिंह, भजन सिंह व बलदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में नामधारी संगत मौजूद थी।