Sirsa News : इनेलो, बसपा व हलोपा गठबंधन मिलकर लडे़गे चुनाव : चौटाला

0
198
INLD, BSP and Halopa alliance will fight the elections together: Chautala
ऐलनाबाद से अपना नामांकन पत्र दाखिल करते अभयसिंह चौटाला।
(Sirsa News )ऐलनाबाद। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर ऐलनाबाद से इनेलो पार्टी से अभय सिंह चौटाला ने आज बुधवार को उपमंडल चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद उन्होंने अनाजमंडी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग जनसभा में पहुंचे। इस अवसर पर इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज ऐलनाबाद सहित समूचे हरियाणा में इनैलो-बसपा गठबंधन की जो लहर चल रही है, वह वर्ष 1987 की याद दिलाती है। भाजपा व कांग्रेस में अंदरूनी जंग चल रही है। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई विधायक बनने की नहीं है मैं तो मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई लड़ रहा हूं। अगर कांग्रेस का दांव लगता है तो और वह सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री रोहतक का बनेगा। अगर भाजपा का दांव लगता है और सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कुरूक्षेत्र जिले का होगा। मगर सिरसा जिला से अगर आप इनैलो-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी को विजयी बनाते है तो मुख्यमंत्री आपके जिला का बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा से तंग प्रदेशवासियों के लिए एक मात्र विकल्प केवल इंडियन नेशनल लोकदल है। मेरा काम यहा से नोमिनेशन भरना था इसके बाद सभी बुजुर्ग अपने आप को औम प्रकाश चौटाला समझकर व मेरी उमर के अपने आप को अभय सिंह चौटाला समझकर इस चुनाव को जिताने का काम करेंगे।

अगर सरकार हम मिलकर बनाऐंगे तो मैं अपने सारे वायदे पूरा करूंगा

चौ. देवीलाल ने जो कहा उसे बेखुबी पूरा किया था उसी प्रकार अगर मैं आपसे कोई वायदा करूंगा तो उसे पूरा करने का काम करूंगा। पूर्ण बहुत से ना तो कांग्रेस आएगी और ना ही भाजपा आएगी अब तो सरकार बनाने की चाबी हमारे हाथ में आ गई है। अगर सरकार हम मिलकर बनाऐंगे तो मैं अपने सारे वायदे पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि इनैलो की सरकार बनने पर हर घर में बिजली फ्री दूंगा। अब लोग मुझसे पूछते है कि बिजली कैसे फ्री देंगे वो हम हर घर पर बिजली फ्री के लिए सोलर सिस्टम लगाएंगे। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अनाज मंडी के अलावा शहर के प्रमुख बाजारों एवं चौकों से होते हुए रोड शो किया। इस दौरान किसानों के अंदाज में इनैलो विधायक खुली गाड़ी में सवार होकर सभी लोगों का अभिभावदन ले रहे थे। रोड शो के दौरान लोगों के उत्साह और जोश को देखकर इनैलो विधायक गदगद थे। लोगों ने इस दौरान उन्हें फूलमालाओं से लादा और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। रोड़ शो के दौरान उन्होंने चौ. देवीलाल चौक पर ताऊ देवी लाल की प्रतिमा पर मालाअर्पण की। पंचमुखी चौक से चौ. देवीलाल चौक तक तक सड़को के दोनों और खड़े लोगों ने उन्हें हाथ हिलाकर पूरा समर्थन देते हुए कामयाब बनाने का आश्वासन दिया। बड़े बुजुर्गो और महिलाओं ने उन्हें अपना आर्शीवाद देकर विजय का आशीर्वाद दिया। रोड़ शो के बाद इनैलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने सिरसा रोड़ स्थित अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा भी उनके साथ। दफतर पहुंचे ही इनैलो समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद अभय सिंह चौटाला ने रिबन काट कर चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया और पूजा अर्चना की।