Simmi Agnihotri Passes Away: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का 56 साल की उम्र में निधन

0
669
Simmi Agnihotri Passes Away
प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री।

Aaj Samaj (आज समाज), Simmi Agnihotri Passes Away, शिमला:  हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार रात को अचानक निधन हो गया। वह 56 वर्ष की थीं। मुकेश अग्निहोत्री ने स्वयं अपने फेसबुक पेज पर रात करीब 12:00 बजे पत्नी के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, हमारी प्रिय सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गईं। आस्था मुकेश अग्निहोत्री की बेटी का नाम है और वह आजकल विदेश में पढ़ाई कर रही हैं।

मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई

मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। बताया जा रहा है कि सिम्मी गोंदपुर जयचंद स्थित अपने घर में ही थी कि अचानक उनका रक्तचाप घटने लगा। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा था कि पंजाब के कुराली के पास उनकी मृत्यु हो गई। उस समय मुकेश अग्निहोत्री शिमला में कैबिनेट बैठक के बाद घर लौट रहे थे, जब उन्हें डॉ. सिम्मी के बीमार होने की सूचना मिली। डॉ. सिम्मी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्मिक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं।

निधन वज्रपात से कम नहीं : सीएम

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन की सूचना एक वज्रपात से कम नहीं है। इस दुखद समाचार से मैं बहुत व्यथित हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में स्थान दे व परिवार जनों और परिजनों को इस दारुण दु:ख को सहने की शक्ति दें।’ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री की पत्नी के निधन पर शोक जताया है।

जेपी नड्डा व अनुराग ठाकुर सहित कई ने जताया शोक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रभारी श्रीकांत शर्मा सहित कई नेताओं ने सिम्मी अग्निहोत्री के अचानक निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में मुकेश अग्निहोत्री एवं उनकी सुपुत्री आस्था को भगवान संबल प्रदान करें।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE