सिख नेशनल कॉलेज बंगा के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के 14 छात्र छात्राओं ने गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी परीक्षा में हासिल की मेरिट

0
115
Sikh National College Banga
Sikh National College Banga
  • एम कॉम- फर्स्ट सेमेस्टर में छात्रा जसदीप कौर ने यूनिवर्सिटी में पाया चौथा स्थान
  • एमको कॉम सेमेस्टर तीसरे में गीतू बजाज ने यूनिवर्सिटी में हासिल किया 6 वा स्थान
  • बीकॉम फर्स्ट में मुस्कान रही जिले में फर्स्ट
  • बीकॉम 5 वीं सेमेस्टर में एक किरणदीप कौर रही जिले में फर्स्ट
  • बी बी ए सेमेस्टर 5 में तरन रही जिले में फर्स्ट
    जगदीश, नवांशहर :
    सिख नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ तरसेम सिंह भिंडर ने जानकारी दी कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की ओर से आयोजित एम कॉम सेमेस्टर फर्स्ट एंड थर्ड, बीकॉम फर्स्ट एंड फिफ्थ, बी बी ए – फिफ्थ सेमेस्टर के नतीजे में कॉलेज की छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी मेरिट में स्थान हासिल किया हैl एम कॉम फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा जसदीप कौर ने यूनिवर्सिटी में चौथा तथा जिला नवांशहर में पहला स्थान हासिल किया! इसी तरह छात्र गुरलीन कोर ने यूनिवर्सिटी में 15वां तथा जिले में दूसरा स्थान हासिल किया! इसी तरह छात्रा प्रभदीप कौर ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में 21वा तथा जिले में तीसरा स्थान हासिल कियाl

एम कॉम तीसरे सेमेस्टर में गीतू बजाज ने जिले में हासिल किया पहला स्थान

कॉलेज प्रिंसिपल तरसेम सिंह भिंडर ने बताया कि एमकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में कॉलेज छात्रा गीतू बजाज ने यूनिवर्सिटी में 6वा तथा जिले में पहला स्थान हासिल किया! इसी कक्षा की छात्रा दीपिका ने यूनिवर्सिटी में 7वा स्थान तथा जिले में दूसरा स्थान हासिल किया! उधर मुस्कान(1) मुस्कान (नंबर दो ) ने यूनिवर्सिटी मेरिट में क्रमांक 21वा तथा 29वा स्थान हासिल करके जिले में पहला दूसरा तीसरा स्थान हासिल किया! उधर बीकॉम -5वा सेमेस्टर में किरणदीप कौर ने यूनिवर्सिटी मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया!

इसी तरह छात्रा अर्शदीप कौर ने वाहरवा तथा लिपसी ने यूनिवर्सिटी मेरिट में 15वा स्थान हासिल करके जिले में पहला दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया! इसी तरह बीबीए- 5 कें नतीजे में कॉलेज के छात्र छात्राएं जिले भर में अव्वल रहे l कॉलेज के छात्र तरुण कौर, चरणजीत कौर ने यूनिवर्सिटी में 9वा व 10वा स्थान हासिल कियाl इसी तरह विद्यार्थी करण भारद्वाज यूनिवर्सिटी में 16वे स्थान पर रहा थाl तीनों विद्यार्थियों में जिला शहीद भगत सिंह नगर में पहली तीन पोजीशन हासिल कीl

इस मौके पर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी से सह सचिव जरनैल सिंह पल्ली झिक्की, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की प्रमुख प्रोफेसर कमलदीप कौर, अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ जयेश कुमार शर्मा, पंजाबी विभाग की प्रमुख डॉक्टर निर्मलजीत कौर सेखों, कंप्यूटर विभाग से प्रोफेसर डॉ आबिद नेम्स प्रिंसिपल डॉ तरसेम सिंह भिंडर के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया तथा उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दीl

यह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने नदियों में प्रदूषण का मामला उठाया

यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE