Shyam Baba Dhwaja Yatra: 17 मार्च को जैतपुर धाम के लिए निकाली जाएगी श्याम बाबा की ध्वजा यात्रा

0
188
श्री श्याम मंदिर जैतपुर धाम।
श्री श्याम मंदिर जैतपुर धाम।

Aaj Samaj (आज समाज), Shyam Baba Dhwaja Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री श्याम सेवक मंडल (रजि.) महेंद्रगढ़ द्वारा आगामी 17 मार्च को श्याम बाबा की पैदल ध्वजा यात्रा महेंद्रगढ़ से जैतपुर धाम के लिए निकाली जाएगी जिसे नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी बाबा की झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्याम भक्त अमित हलवाई, विवेक गुप्ता एवं पंकज गौड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि यह पैदल ध्वजा यात्रा गुरू फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय भिवानी के पावन सानिध्य में आगामी 17 मार्च को प्रातः 9 बजे शहर की प्राचीनतम रामलीला परिषद के प्रांगण से जैतपुर धाम के लिए निकाली जाएगी।

श्याम भक्त सुनील गर्ग ने बताया कि इस ध्वजा यात्रा में सभी श्याम प्रेमी पैदल चलते हुए 17 मार्च को ही सायं 4 बजे जैतपुर धाम स्थित श्याम बाबा के मंदिर में पहुंचकर अपनी-अपनी ध्वजा चढ़ाएंगे ।

धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक का शीश दान स्वरूप लेने के बाद उसे जैतपुर धाम में टिका दिया था तभी से जैतपुर धाम में भी बाबा के शीश की विशेष पूजा होती है।

यह भी पढ़ें : Khelo India National Women’s Taekwondo League : रिशिता डांग’ ने कटक, ओडिशा में प्रथम खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो लीग में स्वर्ण पदक जीता

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update : नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड 14 मार्च तक अपडेट कराना अनिवार्य : डीसी प्रशांत पंवार