Shrimad Bhagwat Katha : छठे दिन की कथा में हुआ श्रीकृष्ण-रूक्मिणी विवाह का वर्णन

0
232
कथा में भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की सुंदर झांकी।
कथा में भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की सुंदर झांकी।

Aaj Samaj (आज समाज),Shrimad Bhagwat Katha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : श्री भगवानदेव गुरु सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से शहर की दीवान कालोनी के प्रिंस वेंकट हॉल में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक ज्ञान उत्सव में गत दिवस शुक्रवार को छठे दिन की कथा में महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण-रूक्मिणी विवाह की लीला का वर्णन किया गया तथा मास्टर अमरसिंह सोनी के द्वारा मनमोहन झांकियां बनाई गई जिसमें नितिन राजस्थानी एवं ममता राजस्थानी ने श्रीकृष्ण रूक्मिणी का अभिनय किया। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान समिति के संरक्षक मनोहरलाल झूकिया एवं जुगल किशोर मित्तल थे जिन्होंने सपरिवार पहुंच कर पूजा सम्पन्न करवाई।

भगवान श्री कृष्ण-रूक्मिणी विवाह की कथा का वर्णन करते हुए गुरुजी ने बताया कि विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री रुकमणी बहुत ही सुंदर थी। वह मन ही मन भगवान श्री कृष्ण से प्यार करती थी परंतु उसका भाई रूक्मी श्रीकृष्ण से शत्रुता रखता था इसलिए उसने अपने मित्र शिशुपाल से रूक्मिणी का रिश्ता तय कर दिया। यह सुनकर रुक्मिणी बहुत दुखी हुई और उसने भगवान श्री कृष्ण को संदेश भेज दिया कि शादी से पहले जब मैं गिरिजा पूजन करने के लिए मंदिर में आऊं तो आप वहां से मेरा अपहरण करके ले जाना नहीं तो मैं अपने प्राण ही त्याग दूंगी। संदेश पढ़कर भगवान श्री कृष्ण तुरंत वहां पर अपना रथ लेकर आए और रुक्मणी का हरण करके ले गए। आगे द्वारिका में चलकर भगवान श्री कृष्ण और रूक्मिणी का विवाह संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर समिति के प्रधान मुकेश झूकिया, आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुकेश दीवान, कैशियर सुभाष झूकिया, प्रचार मंत्री सुरेश शर्मा, उपप्रधान अक्खीराम सैनी, पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी, फूलचंद झूकवाले, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, नवीन गोयल पंसारी, सुनील निम्भेड़िया, सुजान ठेकेदार, प्रमोद कुमार धौली, रतनलाल राठी, सेठ गोपीराम, प्रेम चौधरी, राधेश्याम शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, सुरेंद्र दायमा, सुरेश खोरीवाला, मुकेश खोरीवाला, ओमप्रकाश सैक्रेटरी, विनोद मिस्त्री सहित समिति के समस्त पदाधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Shiva Temple में अज्ञात लोगों द्वारा शिवलिंग पर खून डालने से ग्रामीण नाराज

यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE