Shri Satguru Brahma Sagar Ji Bhuriwala: विधायक संतोष कटारिया के साथ जलाशय निर्माण कार्य की समीक्षा की

0
150
डीसी रंधावा ब्रह्म सरोवर का दौरा करते हुए
डीसी रंधावा ब्रह्म सरोवर का दौरा करते हुए

मालेवाल स्थित श्री सतगुरु ब्रह्म सागर जी भूरिवाला के पवित्र जल कुंड को पंजाब पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जल्द पूरा किया जाएगा – डीसी रंधावा

Aaj Samaj, (आज समाज),Shri Satguru Brahma Sagar Ji Bhuriwala,प्रो. जगदीश, नवांशहर:
श्री सतगुरु भूरिवाले गुरगद्दी परम्परा (गरीब संप्रदाय) के संस्थापक श्री सतगुरु ब्रह्म सागर भूरीवाला के गांव मालेवाल के पवित्र चरण छोह सरोवर को पंजाब पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा एक धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा और संगत को भेंट की। यह बात जिले के उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने कल मालेवाल स्थित ब्रह्म सरोवर का दौरा करने के बाद कही।

इस मौके पर उनके साथ बलाछोर विधायक श्रीमती संतोष कटारिया भी मौजूद रहीं. इस मौके पर उन्होंने उपायुक्त को इस पवित्र स्थान को धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने सरकार से इस पवित्र स्थान तक सड़क को पक्का करने और इसे हेरिटेज लुक देने के लिए एक प्रस्ताव भेजने को भी कहा।

ब्रह्म सरोवर में सजावटी मछलियों को छोड़ा जाए ताकि सरोवर की प्राकृतिक सफाई बनी रहे: उपायुक्त

इस अवसर पर उपायुक्त ने ब्रह्म सरोवर के आसपास के प्राचीन वृक्षों के रख-रखाव पर जोर देते हुए प्रबंधन से कहा कि इन वृक्षों को संरक्षित कर ब्रह्म सरोवर में सजावटी मछलियों आदि को छोड़ा जाए ताकि ब्रह्म सरोवर की प्राकृतिक सफाई बनी रहे। यहां यह उल्लेखनीय है कि इस ब्रह्म सरोवर का जीर्णोद्धार वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी भूरिवाले, वर्तमान गद्दीनशीन सतगुरु भुरीवाले गुरगद्दी प्रंपरा के प्रयासों और धार्मिक मार्गदर्शन में हो रहा है।

इस मौके पर एसडीएम बलाचौर विक्रमजीत पंठे के अलावा अशोक कटारिया व शिवकरण चेची भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monika Gupta: उपायुक्त ने किया वेयरहाउस में ईवीएम मशीन का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Labour Day: मजदूर दिवस पर हुडा पार्क महेंद्रगढ़ के बाहर प्याऊ स्थापित

यह भी पढ़ें : Scholarship Scheme: डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना

Connect With  Us: Twitter Facebook

SHARE