Shri Omsairam School : 22 जनवरी को श्री ओमसाईंराम स्कूल की ओर से जलाए जाएंगे 5100 दीपक

0
62
मीटिंग में स्कूल की चेयरपर्सन निशा सैनी के साथ उपस्थित स्टाफ सदस्य।
मीटिंग में स्कूल की चेयरपर्सन निशा सैनी के साथ उपस्थित स्टाफ सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज),  Shri Omsairam School , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में एक स्टाफ मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक दिवस बनाने और उस दिन दीपावली मनाने हेतु विद्यालय की ओर से 5100 दीपक जलाए जाएंगे।

विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु विद्यालय परिसर अथवा किसी सार्वजनिक स्थान को चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों बाद श्रीराम जन्मभूमि विवाद का सुप्रीम कोर्ट द्वारा निराकरण किए जाने के बाद मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई थी और अब आगामी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा होगी अतः यह देशवासियों के लिए दूसरी दीवाली के समान है।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में एक स्टाफ मीटिंग के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जनवरी को विद्यालय की ओर से भी किसी उपयुक्त स्थान पर 5100 दीपक जलाकर एक दीपावली पर्व मनाया जाएगा ।

उपरोक्त निर्णय लेते समय इस मीटिंग के दौरान विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, किड्स प्ले प्राचार्या सविता यादव, ज्योति शर्मा, नवीना शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली बैठक

 

SHARE