गुरदासपुर: शिवसेना पंजाब के नेताओं ने खुद को राशियों में बांधकर किया प्रदर्शन

0
323

गगन बावा, गुरदासपुर:
शिवसेना पंजाब ने गुरदासपुर में पंजाब प्रधान रोहित महाजन की अध्यक्षता में भगवा मार्च निकाला, जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली व राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन उपस्थित हुए। शिवसेना के नेताओं ने अपने आप को रसियों में बांधकर गुरदासपुर के बाजारों में प्रदर्शन किया। संजीव घनौली वह राजीव टंडन ने कहा इस तरह की रैलियां निकालने का मतलब पंजाब के हिंदुओं को जगाना है क्योंकि कोई भी सरकार हिंदू चेहरे को आगे नहीं लाती। सभी सरकारें केवल वोट तक ही सीमित हैं, किसी भी सरकार ने हिंदुओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। अगर हिंदू मुख्यमंत्री होता तो शायद पंजाब में मंदिरों पर हमले भी न होते और हिंदुओं को अपने हक प्राप्त करने के लिए धरने न लगाने पड़ते। इसलिए ही शिवसेना पंजाब ने हिंदू मुख्यमंत्री की मांग को पूरे पंजाब में चलाने के लिए इस तरह के भगवा प्रोग्राम करने का कार्यक्रम तय किया है। इस तरह के प्रोग्राम पूरे पंजाब में करते पंजाब की राजनीतिक पार्टियों को हिंदू मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाएगा ताकि आने वाले चुनावों में पार्टियां हिंदू चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करें और पंजाब में हिंदुओं की सुनवाई हो सके।